meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> दो लोगो ने जीती कोरोना से जंग- अब तक 497 स्‍वस्‍थ होकर लौटे अपने घर

दो लोगो ने जीती कोरोना से जंग- अब तक 497 स्‍वस्‍थ होकर लौटे अपने घर

दो लोगो ने जीती कोरोना से जंग- अब तक 497 स्‍वस्‍थ होकर लौटे अपने घर

नीमच 23 जुलाई 2020, जिले से कोरोना की जंग जितने वालो की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। गुरुवार को वात्सल्य भवन से एक ओर महिला बस्ती कोविड केयर सेंटर से एक इस प्रकार कुल 2 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्‍चार्ज किया गया। स्वस्थ होकर जाने वालों में एक ग्राम कनका तहसील जावद ओर एक नीमच सिटी निवासी है। जिलें से अबतक कुल 497 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये जा चुके है। समुचित स्वास्थ सुविधाओ ओर देखभाल से लगातार स्‍वस्‍थ हो रहे लोगो को कोरोना से स्वस्थ होने पर एम्बुलेंस से घर छोड़ा जा रहा है। जिले में 23 जुलाई की स्थिति में मात्र 64 एक्टिव केस शेष है।

Post a Comment

Previous Post Next Post