पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले की 5 तहसीलों में वर्षा हुई, जिले में अभी तक औसत 209.6 मिमी वर्षा दर्ज
उज्जैन 04 जुलाई। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 4 जुलाई की प्रात: तक जिले की पांच तहसीलों में बारिश हुई है। इस दौरान उज्जैन तहसील में 13, घट्टिया में 5, बड़नगर में 36, महिदपुर में 26 और तराना तहसील में 3 मिमी वर्षा हुई है। चौबीस घंटे में जिले में औसत 11.9 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। अभी तक उज्जैन जिले में औसत 209.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 246.2 मिमी वर्षा हुई थी।
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक उज्जैन तहसील में 214, घट्टिया में 160, खाचरौद में 167, नागदा में 175, बड़नगर में 264, महिदपुर में 183 एवं तराना तहसील में 304 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 153, घट्टिया में 274, खाचरौद में 249, नागदा में 410.5, बड़नगर में 221, महिदपुर में 139 एवं तराना तहसील में 277 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।
उज्जैन 04 जुलाई। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 4 जुलाई की प्रात: तक जिले की पांच तहसीलों में बारिश हुई है। इस दौरान उज्जैन तहसील में 13, घट्टिया में 5, बड़नगर में 36, महिदपुर में 26 और तराना तहसील में 3 मिमी वर्षा हुई है। चौबीस घंटे में जिले में औसत 11.9 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। अभी तक उज्जैन जिले में औसत 209.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 246.2 मिमी वर्षा हुई थी।
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक उज्जैन तहसील में 214, घट्टिया में 160, खाचरौद में 167, नागदा में 175, बड़नगर में 264, महिदपुर में 183 एवं तराना तहसील में 304 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 153, घट्टिया में 274, खाचरौद में 249, नागदा में 410.5, बड़नगर में 221, महिदपुर में 139 एवं तराना तहसील में 277 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।
Tags
Hindi News