रेस्टोरेंट, चाय, पोहा, नाश्ता की दुकानों को प्रात: 6 बजे से रात्रि 7 बजे तक खोलने की अनुमति जारी

रेस्टोरेंट, चाय, पोहा, नाश्ता की दुकानों को प्रात: 6 बजे से रात्रि 7 बजे तक खोलने की अनुमति जारी

उज्‍जैन 07 जुलाई। कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए विगत दिनों जिले में कर्फ्यू एवं लॉकडाउन लागू किया गया था। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशीष सिंह ने उक्त आदेश में संशोधन करते हुए उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र में कंटेनमेंट एरिया के बाहर स्थित रेस्टोरेंट, चाय, पोहा, नाश्ता की दुकानों को 7 जुलाई से प्रात: 6 बजे से रात्रि 7 बजे तक शर्तों के अधीन खोलने की अनुमति विगत 6 जुलाई को प्रदान कर दी है।

जारी किये गये आदेश के अनुसार 65 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के व्यक्तियों जो अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं या गर्भवती माताएं या बच्चे जो 10 वर्ष से कम उम्र के हैं या अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित व्यक्ति रेस्टोरेंट में न आयें। इस आशय की सलाह रेस्टोरेंट प्रबंधकों को देने के निर्देश दिये गये हैं।

जनसमुदाय में सामान्य उपाय जिसमें कि कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके, का पालन करने के लिये सभी रेस्टोरेंट एवं चाय-नाश्ते की दुकानों को कहा गया है, जिसमें फिजिकल दूरी कम से छह फीट की होना, चेहरे पर मास्क का कवर होना, हाथ धुलाई की प्रक्रिया को अपनाया जाना एवं श्वसन शिष्टाचार का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है। सभी रेस्टोरेंट, चाय, पोहा, नाश्ते की दुकानें अपने यहां हाथ धुलाई या सेनीटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखेंगे एवं बुखार नापने के लिये स्क्रीनिंग की व्यवस्था रखेंगे। उक्त आदेश का उल्लंघन धारा-188 भादवि, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट-2005 की धारा-51 से 60 एवं द एपिडेमिक डिसिज एक्ट-1897 के प्रावधानों के अन्तर्गत दण्डनीय होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post