प्रदेश में अब तक साढ़े 71 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई -मंत्री श्री पटेल

प्रदेश में अब तक साढ़े 71 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई -मंत्री श्री पटेल

उज्जैन 04 जुलाई। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने बताया है कि 30 जून तक प्रदेश में 71 लाख 48 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस वर्ष 146 लाख 31 हजार क्षेत्र में बुआई का लक्ष्य रखा गया है। पिछले वर्ष की तुलना में लक्ष्य एक लाख 31 हजार हेक्टेयर अधिक निर्र्धारित किया गया है। मंत्री श्री पटेल ने बताया कि पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज उपलब्ध है। किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जायेगी, किसान भाई निश्चिंत होकर बुआई करें।

अन्नदाता किसानों द्वारा प्रदेश में बुआई का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। 30 जून तक 10 लाख 84 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में मक्का, 4 लाख 5 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में धान, 65 हजार हेक्टेयर में ज्वार, 45 हजार हेक्टेयर में बाजरा और 15 हजार हेक्टेयर में कोदो-कुटकी व अन्य की बुआई हो चुकी है। दलहन में 4 लाख 45 हजार हेक्टेयर में उड़द, एक लाख 51 हजार हेक्टेयर में तुअर, 50 हजार हेक्टेयर में मूँग और 9 हजार हेक्टेयर में कुलथी और अन्य दलहन की बुआई की गई है। अब तक 42 लाख 22 हजार हेक्टेयर में सोयाबीन, 82 हजार हेक्टेयर में मूँगफली, 32 हजार हेक्टेयर में तिल और 3 हजार हेक्टेयर में अन्य तिलहन फसलों की बुआई की गई है। इसी प्रकार 5 लाख 40 हजार हेक्टेयर में कपास की बुआई की जा चुकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post