प्रदेश में खरीफ सीजन के निर्धारित लक्ष्य की 80 प्रतिशत बोवनी पूर्ण, 118 लाख हेक्टर में हुई बोवनी
उज्जैन 20 जुलाई। मध्यप्रदेश में खरीफ फसल के लिये अब तक 118 लाख हेक्टर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बुआई का कार्य पूर्ण हो चुका है, जो निर्धारित लक्ष्य का 80 प्रतिशत है। इस वर्ष खरीफ सीजन में 146.31 लाख हेक्टेयर बुआई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
खरीफ की मुख्य फसलों में सोयाबीन की बुआई के निर्धारित लक्ष्य 57.70 लाख हेक्टेयर के विरूद्ध 56.42 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई पूर्ण हो चुकी है, जो निर्धारित लक्ष्य का 97.8 प्रतिशत है। मूंगफली के लिये निर्धारित लक्ष्य 2.56 लाख हेक्टेयर के विरूद्ध 2.14 लाख हेक्टेयर में किसान बुआई कर चुके है, जो निर्धारित लक्ष्य का 83.4 प्रतिशत है। इसी तरह तिल के निर्धारित लक्ष्य 3.81 लाख हेक्टेयर के विरूद्ध 2.25 लाख हेक्टेयर, रामतिल के निर्धारित लक्ष्य 0.66 लाख हेक्टेयर के विरूद्ध 0.17 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में और कपास के निर्धारित लक्ष्य 6.19 लाख हेक्टेयर के विरूद्ध 6.04 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी का काम पूरा हो चुका है।
अनाज एवं दलहन के क्षेत्र में धान 14.05 लाख हेक्टेयर, ज्वार 1.01 लाख हेक्टेयर, मक्का 14.62 लाख हेक्टेयर, बाजरा 1.83 लाख हेक्टेयर, कोदो एवं अन्य 0.69 लाख हेक्टेयर, तुअर 3.55 लाख हेक्टेयर, उड़द 14.01 लाख हेक्टेयर, मूंग 1.17 लाख हेक्टेयर, कुल्थी एवं अन्य 0.11 लाख हेक्टेयर में बुआई का कार्य पूर्ण हो चुका है।
कृषि विभाग द्वारा बोवनी के समय उचित मार्गदर्शन देने के लिये किसानों से सतत् सम्पर्क बनाया गया है। जिले के मैदानी कृषि अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि प्रदेश में कृषि रकबे को बढ़ाने के लिये किसानों को प्रोत्साहित करें, उन्हें विभाग की योजनाओं का लाभ भी दिलवायें। इस वर्ष कृषि वैज्ञानिक भी खेतों में जाकर किसानों को सम-सामयिक सलाह दे रहे है।
उज्जैन 20 जुलाई। मध्यप्रदेश में खरीफ फसल के लिये अब तक 118 लाख हेक्टर क्षेत्र में खरीफ फसलों की बुआई का कार्य पूर्ण हो चुका है, जो निर्धारित लक्ष्य का 80 प्रतिशत है। इस वर्ष खरीफ सीजन में 146.31 लाख हेक्टेयर बुआई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
खरीफ की मुख्य फसलों में सोयाबीन की बुआई के निर्धारित लक्ष्य 57.70 लाख हेक्टेयर के विरूद्ध 56.42 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई पूर्ण हो चुकी है, जो निर्धारित लक्ष्य का 97.8 प्रतिशत है। मूंगफली के लिये निर्धारित लक्ष्य 2.56 लाख हेक्टेयर के विरूद्ध 2.14 लाख हेक्टेयर में किसान बुआई कर चुके है, जो निर्धारित लक्ष्य का 83.4 प्रतिशत है। इसी तरह तिल के निर्धारित लक्ष्य 3.81 लाख हेक्टेयर के विरूद्ध 2.25 लाख हेक्टेयर, रामतिल के निर्धारित लक्ष्य 0.66 लाख हेक्टेयर के विरूद्ध 0.17 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में और कपास के निर्धारित लक्ष्य 6.19 लाख हेक्टेयर के विरूद्ध 6.04 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी का काम पूरा हो चुका है।
अनाज एवं दलहन के क्षेत्र में धान 14.05 लाख हेक्टेयर, ज्वार 1.01 लाख हेक्टेयर, मक्का 14.62 लाख हेक्टेयर, बाजरा 1.83 लाख हेक्टेयर, कोदो एवं अन्य 0.69 लाख हेक्टेयर, तुअर 3.55 लाख हेक्टेयर, उड़द 14.01 लाख हेक्टेयर, मूंग 1.17 लाख हेक्टेयर, कुल्थी एवं अन्य 0.11 लाख हेक्टेयर में बुआई का कार्य पूर्ण हो चुका है।
कृषि विभाग द्वारा बोवनी के समय उचित मार्गदर्शन देने के लिये किसानों से सतत् सम्पर्क बनाया गया है। जिले के मैदानी कृषि अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि प्रदेश में कृषि रकबे को बढ़ाने के लिये किसानों को प्रोत्साहित करें, उन्हें विभाग की योजनाओं का लाभ भी दिलवायें। इस वर्ष कृषि वैज्ञानिक भी खेतों में जाकर किसानों को सम-सामयिक सलाह दे रहे है।
Tags
Hindi News