meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> भिंड जिले की मीरा कालोनी में नवनीत सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया जी हुआ सबसे बड़ा ऐतिहासिक अभूतपूर्व स्वागत ,

भिंड जिले की मीरा कालोनी में नवनीत सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया जी हुआ सबसे बड़ा ऐतिहासिक अभूतपूर्व स्वागत ,

भिंड जिले की मीरा कालोनी  में नवनीत सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया जी हुआ सबसे बड़ा ऐतिहासिक अभूतपूर्व  स्वागत ,
अदभुत वैदिक तरीके से सजाई गई मीरा कालोनी,ओर स्वागत आमसभा का हुआ आयोजन,,
भिंड

         भिंडी ऋषि की पावन धरा पर पर मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता कैविनेट मंत्री डॉ श्री अरविंद भदोरिया जी के प्रथम नगर आगमन पर समाजसेवी सोनू तिवारी के नेतृत्व में मीरा कालोनी में एक स्वागत सभा का आयोजन किया गया एवँ लहार रोड से  मीरा कालोनी में स्थित निज निवास तक पूरे मीरा कालोनी को अदभुत अलौकिक अनुपम तरीके से सजाया गया,,जगह जगह होर्डिंग वेनर अभिनंदन द्वार, फूलमालाओं ओर आकर्षिक साज सज्जा के साथ सजाया गया,,  मध्यप्रदेश शासन के नवनीत सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया जी का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ  स्वागत अभिनंदन किया गया,, उक्त स्वागत सभा का संचालन भाजपा नेता नमो संघ के अध्यक्ष मुकेश दीक्षित ने किया, इस अवसर पर समाजसेवी भाजपा युवा नेता सोनू तिवारी के नेतृत्व में सर्वप्रथम मंत्री महोदय का फलों से तुलादान किया गया, ओर शॉल श्रीफल भेंट कर 21 किलो की पुष्पमाला हार पहनाकर अभूतपूर्व भव्य स्वागत किया गया,, इस अवसर पर समाजसेवी भाजपा युवा नेता सोनू तिवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा की शिवराज सरकार ने अटेर के लोकप्रिय विधायक जन जन के लाडले अरविंद भदोरिया जी को कैबिनट सहकारिता मंत्री बनाकर भिंड जिले का मान बढ़ाया है,,
उन्होंने आगे कहा कि आज मीरा कालोनी के बासियों के लिए बड़े गर्व ओर गौरव की बात है कि हमारे वीच के रहने बाले मीरा कालोनी के निवासी अटेर विधायक श्री अरविंद भदौरिया जी ने मध्यप्रदेश शासन में कैविनेट मंत्री बनकर भिंडी ऋषि की पावन तपोभूमि को गौरान्वित करने का कार्य किया है, उनके स्वागत में पूरे मीरा कलोनी बासियों ने भव्य स्वागत किया, सोनू तिवारी ने आगे कहा कि श्री अरविंद भदोरिया जी  अपने बाल्यकाल से हम सबके वीच रहे,ओर आज हमारे मोहल्लेबासियों ओर हमारे लिए बड़े गौरव ओर हर्ष की बात है कि आज प्रिय भाई श्री अरविंद भदौरिया जी ने सिर्फ अपने मोहल्ले का ही नहीं बल्कि पूरे चंबल अंचल भिन्डी ऋषि की पावन धरा को गौरान्वित करने का कार्य किया है,,इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद भदौरिया जी ने मीरा कालोनी में अपने पारिवारिक सभी मोहल्ले बासियों के घर घर स्वंय जाकर बुजुर्गों माताओं बहिनों भाईयों से आशीर्वाद प्राप्त किया

Post a Comment

Previous Post Next Post