उज्जैन पुलिस का जन-जागरूकता अभियान 'जीवन मित्र योजना'लगातार जारी

उज्जैन पुलिस का जन-जागरूकता अभियान 'जीवन मित्र योजना'लगातार जारी
 

       उज्जैन पुलिस के द्वारा कोरोना संक्रमण से  रोकथाम हेतु एक जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जीवन मित्र योजना का प्रारंभ पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया है ।
          इस अभियान के अंतर्गत उज्जैन पुलिस के द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीवन मित्र मोबाईल पार्टीयां चलाई जा रही है। जीवन मित्र मोबाइल पार्टी के द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर आमजन तथा व्यापारियों को कोरोंना संक्रमण  से बचने के लिए विभिन्न उपाय जैसे मास्क का उपयोग करना,  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, समय-समय पर हाथ धोने के लिए साबुन का प्रयोग करना एवं सेनेटाइजर का उपयोग करना आदि सलाह दी जा रही है। तथा  थाना क्षेत्रों में लोगो को इसके लिए लगातार प्रेरित भी  किया जा रहा है। साथ ही सभी व्यापारी भाइयों से यह अपील भी की जा रही है कि वे अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान के सामने एक ऐसा फ्लेक्स भी लगाएं जिसमें कोरोंना संक्रमण से बचाव के संबंध में आवश्यक सावधानियां रखने का उल्लेख किया गया हो। संबंधित जीवन मित्र मोबाइल पार्टियों द्वारा शहर के प्रमुख भीड़भाड़ वाले स्थानों पर उपस्थित आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क लगाने की शपथ दिलवाई जा रही है।
आज दिनांक 08.07.20 को थाना माधवनगर की जीवन मित्र मोबाईल द्वारा लगभग 495, थाना देवासगेट की जीवन मित्र मोबाईल द्वारा लगभग 300, थाना कोतवाली की जीवन मित्र मोबाईल द्वारा लगभग 340, थाना चिमनगंज की जीवन मित्र मोबाईल द्वारा लगभग 350, थाना महाकाल की जीवन मित्र मोबाईल द्वारा लगभग 300, थाना खाराकुआ की जीवन मित्र मोबाईल द्वारा लगभग 350, थाना नीलगंगा की मोबाईल द्वारा लगभग 200, थाना जीवाजीगंज की मोबाईल द्वारा लगभग 350, थाना नानाखेडा की मोबाईल द्वारा लगभग 310, थाना नागझिरी की मोबाईल द्वारा लगभग 300 कुल-3295 आमजनों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने एवं मास्क लगाने की शपथ दिलवाई गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post