उज्जैन जिले में किल कोरोना अभियान का शुभारम्भ किया गया
उज्जैन एक जुलाई। सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल ने जानकारी दी कि वर्तमान में कोविड-19 से बचाव और रोकथाम के लिये राज्य के साथ-साथ जिले में भी एक जुलाई से किल कोरोना अभियान का शुभारम्भ हो चुका है। इस अभियान के अन्तर्गत जिले में कोविड-19 बीमारी की ट्रांसमिशन चेन को तोड़ने और आमजन को कोविड-19 से बचाव और उपचार के लिये स्पेशल फीवर क्लिनिक और स्क्रीनिंग संचालित की जायेगी। इस अभियान में जिले में कुल 2084 सर्वे दल बनाये गये हैं तथा मॉनीटरिंग और सुपरविजन हेतु 326 दल गठित किये गये हैं। इसमें बड़नगर में 51, ताजपुर में 38, तराना में 57, खाचरौद में 66, घट्टिया में 34, महिदपुर में 69, उज्जैन नगर में 11 सुपरविजन दल गठित किये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भी एक जुलाई को भोपाल में राज्य स्तरीय किल कोरोना अभियान का शुभारम्भ किया गया तथा सार्थक लाइट एप भी प्रारम्भ किया गया। किल कोरोना अभियान के सुचारू रूप से संचालन हेतु दल द्वारा घर-घर जाकर बुखार के रोगियों की खोज की जायेगी तथा बुखार के रोगी पाये जाने पर लक्षण के आधार पर उनकी कोविड-19/मलेरिया/डेंगू की जांच की जायेगी। इस अभियान में दल सदस्य में आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम एक पायलट के रूप में गृहभेंट करेंगी तथा बुखार एवं डायरिया, गर्भवती माताओं की जांच तथा टीकाकरण से छुटे हुए बच्चों की जानकारी भी प्राप्त करेंगी। संभावित रोगियों को आवश्यकता होने पर स्वास्थ्य संस्थाओं एवं फीवर क्लिनिक में रैफर किया जायेगा।
किल कोरोना अभियान के अन्तर्गत तराना एवं अन्य सभी विकास खण्डों में प्रशिक्षण सम्पन्न
किल कोरोना अभियान के अन्तर्गत गत दिवस जिले के तराना सहित सभी विकास खण्डों में प्रशिक्षण सम्पन्न किये गये। तराना के शासकीय महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हाल में स्पेशल फीवर स्क्रीन कैम्पेन के लिये शिक्षा विभाग के शिक्षकों एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें किल कोरोना के जिला प्रशिक्षक श्री हरेराम बिरला द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बीईई श्री रामचरण भंवरासिया ने जानकारी दी कि किल कोरोना अभियान का उद्देश्य कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की श्रृंखला को तोड़ना, आमजन को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करना, संभावित रोगी की समय पर पहचान कर तत्काल अस्पताल भेजना जिससे आगे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके तथा मृत्यु की घटनाओं में कमी लाई जा सके, है। इस अभियान के अन्तर्गत दलों का ग्राम स्तर पर गठन किया गया है।
दलों द्वारा शत-प्रतिशत घरों तक पहुंचकर प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें पिछले सात दिनों में बुखार की स्थिति, यात्रा का विवरण, कोरोना पॉजीटिव से सम्पर्क, बुखार के साथ सर्दी, खांसी, गले में खराश, गले में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, गंध या स्वाद का न आना, इन रोगियों में शुगर, ब्लडप्रेशर, कैंसर, हृदय रोग इत्यादि, उल्टी, कमजोरी तथा पसीना आकर बुखार का उतर जाना, सिर में आंखों के पीछे दर्द होना आदि तथा गर्भवती और पांच वर्ष से छोटे बच्चों की जानकारी ली जायेगी। उक्त अभियान की मॉनीटरिंग ग्राम स्तर पर आईसीडीएस सुपरवाइजर, सेक्टर मेडिकल आफिसर और तहसीलदार द्वारा की जायेगी।
उज्जैन एक जुलाई। सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल ने जानकारी दी कि वर्तमान में कोविड-19 से बचाव और रोकथाम के लिये राज्य के साथ-साथ जिले में भी एक जुलाई से किल कोरोना अभियान का शुभारम्भ हो चुका है। इस अभियान के अन्तर्गत जिले में कोविड-19 बीमारी की ट्रांसमिशन चेन को तोड़ने और आमजन को कोविड-19 से बचाव और उपचार के लिये स्पेशल फीवर क्लिनिक और स्क्रीनिंग संचालित की जायेगी। इस अभियान में जिले में कुल 2084 सर्वे दल बनाये गये हैं तथा मॉनीटरिंग और सुपरविजन हेतु 326 दल गठित किये गये हैं। इसमें बड़नगर में 51, ताजपुर में 38, तराना में 57, खाचरौद में 66, घट्टिया में 34, महिदपुर में 69, उज्जैन नगर में 11 सुपरविजन दल गठित किये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भी एक जुलाई को भोपाल में राज्य स्तरीय किल कोरोना अभियान का शुभारम्भ किया गया तथा सार्थक लाइट एप भी प्रारम्भ किया गया। किल कोरोना अभियान के सुचारू रूप से संचालन हेतु दल द्वारा घर-घर जाकर बुखार के रोगियों की खोज की जायेगी तथा बुखार के रोगी पाये जाने पर लक्षण के आधार पर उनकी कोविड-19/मलेरिया/डेंगू की जांच की जायेगी। इस अभियान में दल सदस्य में आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम एक पायलट के रूप में गृहभेंट करेंगी तथा बुखार एवं डायरिया, गर्भवती माताओं की जांच तथा टीकाकरण से छुटे हुए बच्चों की जानकारी भी प्राप्त करेंगी। संभावित रोगियों को आवश्यकता होने पर स्वास्थ्य संस्थाओं एवं फीवर क्लिनिक में रैफर किया जायेगा।
किल कोरोना अभियान के अन्तर्गत तराना एवं अन्य सभी विकास खण्डों में प्रशिक्षण सम्पन्न
किल कोरोना अभियान के अन्तर्गत गत दिवस जिले के तराना सहित सभी विकास खण्डों में प्रशिक्षण सम्पन्न किये गये। तराना के शासकीय महाविद्यालय के ऑडिटोरियम हाल में स्पेशल फीवर स्क्रीन कैम्पेन के लिये शिक्षा विभाग के शिक्षकों एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें किल कोरोना के जिला प्रशिक्षक श्री हरेराम बिरला द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बीईई श्री रामचरण भंवरासिया ने जानकारी दी कि किल कोरोना अभियान का उद्देश्य कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की श्रृंखला को तोड़ना, आमजन को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करना, संभावित रोगी की समय पर पहचान कर तत्काल अस्पताल भेजना जिससे आगे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके तथा मृत्यु की घटनाओं में कमी लाई जा सके, है। इस अभियान के अन्तर्गत दलों का ग्राम स्तर पर गठन किया गया है।
दलों द्वारा शत-प्रतिशत घरों तक पहुंचकर प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें पिछले सात दिनों में बुखार की स्थिति, यात्रा का विवरण, कोरोना पॉजीटिव से सम्पर्क, बुखार के साथ सर्दी, खांसी, गले में खराश, गले में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, गंध या स्वाद का न आना, इन रोगियों में शुगर, ब्लडप्रेशर, कैंसर, हृदय रोग इत्यादि, उल्टी, कमजोरी तथा पसीना आकर बुखार का उतर जाना, सिर में आंखों के पीछे दर्द होना आदि तथा गर्भवती और पांच वर्ष से छोटे बच्चों की जानकारी ली जायेगी। उक्त अभियान की मॉनीटरिंग ग्राम स्तर पर आईसीडीएस सुपरवाइजर, सेक्टर मेडिकल आफिसर और तहसीलदार द्वारा की जायेगी।
Tags
Hindi News