छूटे हुए हितग्राही विवाह पोर्टल पर अपना नाम दर्ज करायें

छूटे हुए हितग्राही विवाह पोर्टल पर अपना नाम दर्ज करायें

उज्जैन 23 जुलाई। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत गत 11 एवं 12 मार्च 2020 को मेघदूत रिसोर्ट इन्दौर रोड पर विवाह/निकाह सम्पन्न हुआ था। जिन हितग्राहियों के नाम विवाह पोर्टल पर दर्ज नहीं हुए हैं, वे समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत उज्जैन श्री योगेश परमार के मोबाइल नम्बर 8109009317 पर सम्पर्क कर विवाह पोर्टल पर दर्ज करायें। जिन हितग्राहियों को सामग्री नहीं मिल पाई थी, वे हितग्राही जिला पुनर्वास केन्द्र की डॉ.अनुप्रिया हाड़ा मोबाइल नम्बर 9926000977 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post