कलेक्टर ने अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया

कलेक्टर ने अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया


उज्जैन एक जुलाई। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ भाप्रसे एवं राप्रसे के संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टरों के मध्य कार्य विभाजन आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अन्तर्गत डॉ.भरसट योगेश तुकाराम (भाप्रसे) अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी बड़नगर को सम्बन्धित तहसील क्षेत्र में दण्ड प्रक्रिया संहिता-1973 एवं अन्य अधिनियमों/नियमों में उल्लेखित पदेन उपखण्ड मजिस्ट्रेट/कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की शक्तियों के प्रयोग का प्रभार सौंपा गया है। साथ ही डॉ.तुकाराम अनुभाग बड़नगर के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी तथा सम्पूर्ण अनुविभागीय क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये उत्तरदायी होंगे।

इसके अलावा डॉ.तुकाराम को मप्र भूराजस्व संहिता-1959 के अधीन अनुविभागीय अधिकारी को प्रदत्त शक्तियों का बड़नगर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत प्रयोग, अनुभाग बड़नगर के अन्तर्गत पासपोर्ट सत्यापन सम्बन्धी कार्य, अनुभाग के लिये भूअर्जन अधिकारी, खाद्य अधिकारी, आपदा प्राधिकारी, बड़नगर के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अमृत सिटी योजना के प्रभारी और उपार्जन के नोडल अधिकारी आदि का प्रभार सौंपा गया है।

इसी प्रकार संयुक्त कलेक्टर श्री आरपी वर्मा एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी महिदपुर को महिदपुर अनुभाग के लिये सम्पूर्ण क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की शक्तियों के प्रयोग का प्रभार सौंपा गया है। साथ ही श्री आरपी वर्मा भूअर्जन अधिकारी महिदपुर एवं झारड़ा, अनुभाग क्षेत्र के लिये सड़क दुर्घटना सम्बन्धी प्रकरणों का निराकरण, रजिस्ट्रार पब्लिक ट्रस्ट, लोक सेवा गारंटी के अन्तर्गत महिदपुर नगर पालिका के समस्त वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्राप्त आवेदन-पत्रों का निराकरण आदि कार्य सौंपा गया है।

संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी तथा अनुविभागीय दण्डाधिकारी तराना श्रीमती एकता जायसवाल को तराना और माकड़ोन क्षेत्र में दण्ड प्रक्रिया संहिता-1973 एवं अन्य अधिनियम में उल्लेखित पदेन उपखण्ड मजिस्ट्रेट, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग, अनुभाग तराना के लिये रजिस्ट्रार ऑफ पब्लिक ट्रस्ट तथा सम्बन्धित प्रकरणों का निराकरण, कुचक्रों से परित्राण तथा मुक्ति अधिनियम-1976 में सक्षम अधिकारी, अपने क्षेत्र हेतु शासकीय महाविद्यालयों में जनभागीदारी समितियों के कलेक्टर के प्रतिनिधि, सड़क दुर्घटना सम्बन्धी प्रकरणों का निराकरण आदि कार्य सौंपे गये हैं।

डिप्टी कलेक्टर और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा अनुविभागीय दण्डाधिकारी नागदा श्री पुरूषोत्तम कुमार को नागदा तहसील क्षेत्र में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग मप्र पंचायतीराज अधिनियम के अन्तर्गत विहित प्राधिकारी की शक्तियों का प्रयोग, अनुभाग के लिये खाद्य अधिकारी, रजिस्ट्रार पब्लिक ट्रस्ट, वार्षिक कैलण्डर अनुसार अपने अनुभाग में लगने वाले मेलों के मेला अधिकारी आदि का कार्य सौंपा गया है।

डिप्टी कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी व अनुविभागीय दण्डाधिकारी खाचरौद श्री वीरेन्द्रसिंह दांगी अनुभाग खाचरौद के लिये अनुविभागीय दण्डाधिकारी तथा सम्पूर्ण अनुविभागीय क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये उत्तरदायी होंगे। इसके अलावा श्री दांगी को अनुभाग खाचरौद स्थित समस्त शासकीय देवस्थानों का प्रबंधन, लोक सेवा गारंटी के तहत खाचरौद नगर पालिका के समस्त वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्राप्त पत्रों का निराकरण, अनुभाग खाचरौद के लिये सत्कार अधिकारी आदि का कार्य सौंपा गया है।

डिप्टी कलेक्टर व अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री गोविन्द कुमार दुबे को घट्टिया तहसील क्षेत्र में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग, अनुभाग घट्टिया के लिये भाड़ा नियंत्रण प्राधिकारी एवं सक्षम प्राधिकारी मप्र लोक परिसर बेदखली अधिनियम, प्रेस एवं रजिस्ट्रेशन ऑफ बुक्स के अन्तर्गत कार्यवाही, अपने क्षेत्र हेतु स्वच्छ भारत मिशन अधिकारी आदि का कार्य सौंपा गया है।

डिप्टी कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी उज्जैन ग्रामीण श्री जगदीश मेहरा को दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का तहसील उज्जैन ग्रामीण के क्षेत्र के अन्तर्गत थाना नरवर एवं चिमनगंज मंडी सम्बन्धी दाण्डिक शक्तियां, अनुभाग उज्जैन ग्रामीण के लिये रजिस्ट्रार ऑफ पब्लिक ट्रस्ट एवं सम्बन्धित प्रकरणों का निराकरण, अपने क्षेत्र हेतु रोगी कल्याण समितियों का कार्य, अनुभाग उज्जैन ग्रामीण से सम्बन्धित विकास कार्यों एवं शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन आदि का कार्य सौंपा गया है।

डिप्टी कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी उज्जैन नगर श्री राकेश मोहन त्रिपाठी को उज्जैन नगर क्षेत्र के अन्तर्गत थाना महाकाल, खाराकुआ, कोतवाली, देवासगेट, जीवाजीगंज एवं भैरवगढ़ सम्बन्धी दाण्डिक शक्तियां, भूअर्जन अधिकारी उज्जैन नगर, रजिस्ट्रार पब्लिक ट्रस्ट, अनुभाग अन्तर्गत खाद्य अधिकारी आदि कार्य सौंपा गया है।

डिप्टी कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी कोठी महल श्री संजीव साहू को उप जिला निर्वाचन अधिकारी भारत निर्वाचन, स्थानीय निर्वाचन, मंडी निर्वाचन, कोठी महल के क्षेत्र के अन्तर्गत थाना माधव नगर, नागझिरी, नानाखेड़ा, नीलगंगा, जीआरपी और महिला थाना सम्बन्धी दाण्डिक शक्तियां, अनुभाग के अधीन विभिन्न विभागों के मध्य समन्वय स्थापित करना व विभागों की समीक्षा करने के लिये समन्वय व समीक्षा अधिकारी, अनुभाग कोठी महल के लिये भाड़ा नियंत्रण अधिकारी एवं सक्षम प्राधिकारी मप्र लोक परिसर बेदखली अधिनियम आदि का कार्य सौंपा गया है। इसके अलावा श्री साहू स्थापना शाखा, शिकायत एवं सतर्कता शाखा, जनसुनवाई, विभागीय जांच, जिला आपदा प्रबंधन, बाढ़ राहत आदि के प्रभारी अधिकारी होंगे।

डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष गोस्वामी को कलेक्टर कार्यालय की व्यवहारवाद शाखा, वित्त-3, नजारत, सहायक जिला सत्कार, महिला बाल विकास, महिला सशक्तिकरण, कम्प्यूटराईजेशन, जाति प्रमाण-पत्रों का सत्यापन, सिंहस्थ मेला प्राधिकरण सचिव, मंडी, आवक-जावक एवं टंकण, कॉलोनी सेल, सीलिंग आदि का प्रभार सौंपा गया है।

डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप शिवा को कलेक्टर कार्यालय की राजस्व अभिलेखागार, आंग्ल अभिलेखागार, सहायक अधीक्षक राजस्व, पुरातत्व, जिला सैनिक कल्याण, जिला सहकारी विपणन संघ, नजुल, लोक सेवा प्रबंधन, सीएम हेल्पलाइन के सहायक नोडल अधिकारी, प्रतिलिपि शाखा आदि का कार्य सौंपा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post