श्री शीतल नाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर
ये है विदिशा का करीब 300-350 वर्ष पुराना श्री शीतल नाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर , जो कि अंदर किला में स्थित है । पहिले इसी स्थान पर एक कच्चा जैन मंदिर था । अठारहवीं शताब्दी में इसे पक्का बनाने का निर्णय कर चंदा एकत्रित कर कार्य प्रारंभ किया गया । मंदिर का निर्माण पूरा होने पर प्रतिष्ठा का कार्य धूमधाम से संपन्न हुआ । यह मंदिर अत्यंत भव्य और विशाल है । इसमें एक अंदर चौक और दो बाह्य चौक हैं । प्रवेश द्वार पर पांच मंजिला छतरी है जिसके ऊपर स्वर्णिम शिखर सुशोभित है । मंदिर के अंदर करीब 16 फुट लंबा चौड़ा तीसरा चौक है । चौक के दो तरफ 8 वेदियां हैं ।चौक के चारों ओर खंबे हैं । चारों ओर दीवार वी छत पर सुंदर चित्रावली थी । वर्तमान में छत पर ही चित्रावली शेष रह गई है जो सोने के पानी से निर्मित है । दीवारों की खराब होने से उस पर कलर हो गया है । मंदिर के आले में मुनि श्री महकिर्ती जी की मूर्ति है , जिनकी समाधि बजरंग गुना में हुई थी । इस तरह मुनि श्री की मूर्ति भारत वर्ष के किसी मंदिर में नहीं हैं । आप सभी लोगों ने इस मंदिर को अवश्य ही देखा होगा , जिन्होंने नहीं देखा वह अवश्य ही देख कर आएं ।
Tags
Articles