संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू का सात दिवस का वेतन काटने के आदेश जारी, कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया

संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू का सात  दिवस का वेतन काटने के आदेश जारी, कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया

 उज्जैन 2 जुलाई। कलेक्टर श्री  आशीष सिंह ने संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू श्री बी डी शर्मा को रोजगार सेतु  योजना  की समीक्षा के लिए आयोजित की गई बैठक में उपस्थित नहीं होने के कारण उनका  सात दिवस का वेतन काटने का आदेश जारी कर दिया है । इसी के साथ श्री शर्मा को रोजगार सेतु एप के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाने के कार्य में लापरवाही बरतने  एवम  दिए  गये  लक्ष्य  की  पूर्ति  नही करने के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। कारण बताओ सूचना पत्र का संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होने पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post