थाना महिदपुर रोड़ पर हुई हत्या में सभी आरोपी गिरफ्तार
हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में गन, पुरानी रंजीश के चलते की थी हत्या
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन श्री मनोज कुमार सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (देहात) श्री अमरेन्द्रसिंह, एस.डी.ओ.पी. महोदय श्री उपेन्द्र कुमार दीक्षित के निर्देशन में निरी. डी.एल. चौहान थाना प्रभारी थाना महिदपुर रोड जिला उज्जैन (म.प्र.) के नेतृत्व में थाना महिदपुर रोड के अपराध क्र. 153/2020 धारा 302,323,34 भादवि में हत्या की घटित घटना दिनांक 12.07.2020 की शाम करीब 07.30 बजे गोपाल टेलर की दुकान के सामने फरियादी गोकुलसिंह पिता भगवानसिहं सौधिया राजपूत उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम झुटावद ने अपने भानेज कृपालसिंह पिता रुगनाथसिंह सौधिया राजपूत उम्र 50 साल नि. ग्राम झुटावद के साथ गाँव के आरोपी भगवानसिंह पिता मांगुसिंह सौंधिया व उसके भतीजे राहुल पिता भेरुसिंह उर्फ शंकरसिंह सौंधिया निवासीगण ग्राम झुटावद व शंकरसिंह का साला गब्बूसिंह पिता कानजी सौंधिया नि. ग्राम खरडिया मानपुर थाना झार्डा हा.मु. ग्राम झुटावद ने कृपालसिंह से पुरानी रंजिश के कारण आरोपी भगवानसिंह ने बन्दुक के कुन्दे से कृपालसिंह की हत्या कर दी गई, इस सनसनीखेज घटना से ग्राम झुटावद में सनसनी फेल गई, घटना के उपरांत टीम का गठन किया गया। थाना प्रभारी डी.एल. चौहान के नेतृत्व में आरोपीगणों की तलाश के दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर दिनांक 15.07.2020 को ग्राम रीच्छा फंटा आलोट रोड पर घेराबंदी कर फोर्स की मदद से आरोपी भगवानसिंह पिता मांगुसिंह सौंधिया उम्र 42 वर्ष व उसके भतीजे राहुल पिता भेरुसिंह उर्फ शंकरसिंह सौंधिया उम्र 18 वर्ष निवासीगण ग्राम झुटावद व शंकरसिंह का साला गब्बूसिंह पिता कानजी सौंधिया उम्र 25 वर्ष नि. ग्राम खरडिया मानपुर थाना झार्डा हा.मु. ग्राम झुटावद को पकडकर थाने पर लाकर पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार करने में हमराही फोर्स उनि. एस.एम. यादव, आर.1436 पवन जोशी, आर.1447 आकाश, आर.1724 संजयसिंह, आर.1580 सुनिल, आर.1459 जितेन्द्र, म.आर.1064 संगीता, सै.448 ओंकारसिंह, सै.620 कालुराम, सै.283 जुगलकिशोर, सै.562 विनोद एवं सै.462 लालसिंह का सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा घोषणा की गई है। आरोपी पुलिस अभिरक्षा में है, जिनसे पुलिस रिमांड प्राप्त कर अन्य आरोपियों की सहभागिता व षडयंत्र के संबंध मे पुछताछ कर घटना में प्रयुक्त आलाजरब बरामद किये जा रहे है।
हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त में गन, पुरानी रंजीश के चलते की थी हत्या
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन श्री मनोज कुमार सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (देहात) श्री अमरेन्द्रसिंह, एस.डी.ओ.पी. महोदय श्री उपेन्द्र कुमार दीक्षित के निर्देशन में निरी. डी.एल. चौहान थाना प्रभारी थाना महिदपुर रोड जिला उज्जैन (म.प्र.) के नेतृत्व में थाना महिदपुर रोड के अपराध क्र. 153/2020 धारा 302,323,34 भादवि में हत्या की घटित घटना दिनांक 12.07.2020 की शाम करीब 07.30 बजे गोपाल टेलर की दुकान के सामने फरियादी गोकुलसिंह पिता भगवानसिहं सौधिया राजपूत उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम झुटावद ने अपने भानेज कृपालसिंह पिता रुगनाथसिंह सौधिया राजपूत उम्र 50 साल नि. ग्राम झुटावद के साथ गाँव के आरोपी भगवानसिंह पिता मांगुसिंह सौंधिया व उसके भतीजे राहुल पिता भेरुसिंह उर्फ शंकरसिंह सौंधिया निवासीगण ग्राम झुटावद व शंकरसिंह का साला गब्बूसिंह पिता कानजी सौंधिया नि. ग्राम खरडिया मानपुर थाना झार्डा हा.मु. ग्राम झुटावद ने कृपालसिंह से पुरानी रंजिश के कारण आरोपी भगवानसिंह ने बन्दुक के कुन्दे से कृपालसिंह की हत्या कर दी गई, इस सनसनीखेज घटना से ग्राम झुटावद में सनसनी फेल गई, घटना के उपरांत टीम का गठन किया गया। थाना प्रभारी डी.एल. चौहान के नेतृत्व में आरोपीगणों की तलाश के दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर दिनांक 15.07.2020 को ग्राम रीच्छा फंटा आलोट रोड पर घेराबंदी कर फोर्स की मदद से आरोपी भगवानसिंह पिता मांगुसिंह सौंधिया उम्र 42 वर्ष व उसके भतीजे राहुल पिता भेरुसिंह उर्फ शंकरसिंह सौंधिया उम्र 18 वर्ष निवासीगण ग्राम झुटावद व शंकरसिंह का साला गब्बूसिंह पिता कानजी सौंधिया उम्र 25 वर्ष नि. ग्राम खरडिया मानपुर थाना झार्डा हा.मु. ग्राम झुटावद को पकडकर थाने पर लाकर पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया। आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार करने में हमराही फोर्स उनि. एस.एम. यादव, आर.1436 पवन जोशी, आर.1447 आकाश, आर.1724 संजयसिंह, आर.1580 सुनिल, आर.1459 जितेन्द्र, म.आर.1064 संगीता, सै.448 ओंकारसिंह, सै.620 कालुराम, सै.283 जुगलकिशोर, सै.562 विनोद एवं सै.462 लालसिंह का सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा घोषणा की गई है। आरोपी पुलिस अभिरक्षा में है, जिनसे पुलिस रिमांड प्राप्त कर अन्य आरोपियों की सहभागिता व षडयंत्र के संबंध मे पुछताछ कर घटना में प्रयुक्त आलाजरब बरामद किये जा रहे है।
Tags
Hindi News