उज्जैन जिले के जिला प्रशासन ने कोरोना नियंत्रण में बेहतरीन कार्य कर दिखाया है, कोरोना वायरस के नियंत्रण में कोरोना योद्धा एवं जनता का अभूतपूर्व सहयोग मिला है –मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की

उज्जैन जिले के जिला प्रशासन ने कोरोना नियंत्रण में बेहतरीन कार्य कर दिखाया है, कोरोना वायरस के नियंत्रण में कोरोना योद्धा एवं जनता का अभूतपूर्व सहयोग मिला है –मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की

उज्जैन 17 जुलाई। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को उज्जैन जिले में अपने प्रवास के दौरान उज्जैन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों में कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति, नियंत्रण एवं बचाव के लिये की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम उज्जैन जिले में कोरोना वायरस की स्थिति, पॉजीटिव मरीजों की संख्या, मरीजों को दिये जा रहे उपचार की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उज्जैन जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक समय ऐसा लग रहा था कि उज्जैन जिले की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई है, किन्तु उज्जैन जिले के जिला प्रशासन ने कोरोना नियंत्रण करने में, मरीजों को बेहतर उपचार देने में उत्कृष्ट कार्य किया है। इसके चलते जिले में स्थिति नियंत्रण में है। इसके लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उज्जैन जिला प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि उज्जैन जिले की जनता एवं कोरोना योद्धाओं के अभूतपूर्व सहयोग से स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि अनलॉक की स्थिति में बाजारों में और बाहर से आने-जाने वाले लोगों की आवाजाही से पॉजीटिव केस प्राप्त हुए हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी के सहयोग से उज्जैन जिला कोरोना पर जीत हासिल करेगा, लेकिन हमें अभी भी कोरोना को हराने के लिये अत्यधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अनिवार्य रूप से मास्क लगायें। कोरोना से बचने का यही एक प्रभावी तरीका है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि सामान्य लक्षण वाले मरीजों को होम क्वारेंटाईन एवं होम आइसोलेशन में रखा जाये। चिकित्सक उनके घरों में जाकर उन्हें देखते रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब आवश्यकता इस बात की है कि कोरोना संक्रमण से किसी मरीज की मृत्यु न हो। इसके लिये उन्होंने पुख्ता रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने नई गाईड लाइन जारी की है, जिसमें अब सार्वजनिक रूप से धार्मिक आयोजन या पर्व नहीं मनाये जायेंगे। शादी-ब्याह में भी वर एवं वधू पक्ष से 10-10 व्यक्ति ही शामिल होंगे।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया कि उज्जैन जिले में 73 एक्टिव केस है। अब तक कोरोना से 71 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। आरडी गार्डी अस्पताल में 11, इन्दौर में तीन, माधव नगर चिकित्सालय में 44 मरीज है तथा 15 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 73 में से तीन मरीज क्रिटिकल स्थिति में है। कलेक्टर ने फीवर क्लिनिक की जानकारी लेते हुए बताया कि चिकित्सालयों में स्थापित फीवर क्लिनिक में 3335 व्यक्तियों का पंजीयन किया गया, जिनमें 142 सस्पेक्टेड लोगों को चिन्हित किया गया। प्रायवेट फीवर क्लिनिक में 1412 लोगों को पंजीकृत किया गया, जिनमें से 254 सस्पेक्टेड लोगों को चिन्हित किया गया। इन सभी जगहों से टोटल 102 पॉजीटिव मरीजों को चिन्हित किया गया था। मास्क न लगाने वाले एवं नियमों का पालन न करने वाले लोगों पर स्पाट फाइन करते हुए चार लाख 28 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जीवन मित्र योजना के तहत जिले के 80 हजार लोगों को मास्क पहनने की शपथ दिलाई गई। 10 होम क्वारेंटाईन चेकिंग पार्टी, 12 मोटर सायकल पार्टी, 24 चार पहिया वाहन पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई। कंटेनमेंट एरिया में 840 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। सीसीटीवी कैमरों से भी मॉनीटरिंग की गई।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिले के एनआईसी कक्ष में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विधायक श्री पारस जैन एवं श्री बहादुरसिंह चौहान, जिला शहर भाजपा अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, जिला ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, कमिश्नर श्री आनन्द कुमार शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया सहित जिला प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post