मंत्री डॉ.यादव विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए

मंत्री डॉ.यादव विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए

उज्जैन 18 जुलाई। शनिवार को मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। मंत्री डॉ.यादव द्वारा चिन्तामन रोड स्थित राधे-राधे आश्रम में 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सभा मण्डप का भूमिपूजन किया। जानकारी दी गई कि उक्त सभा मण्डप के निर्माण के पश्चात उज्जैन दर्शन के लिये बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं तथा सन्तजनों को ठहरने में काफी सुविधा प्राप्त होगी। इस सभा मण्डप में दो हाल, दो कमरे और दो-दो टॉयलेट और बाथरूम बनाये जायेंगे। भूमिपूजन के पश्चात मंत्री डॉ.यादव ने आश्रम के महन्त श्री श्याम महाराज से सौजन्य भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान सांसद श्री अनिल फिरोजिया, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, श्री संतोष यादव, श्री विवेक जोशी, श्री जगदीश पांचाल, श्री विजय चौधरी, श्री राजेश जारवाल, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती लीला वर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन एक धार्मिक नगरी है। यहां पर विभिन्न धार्मिक आयोजन समय-समय पर होते हैं तथा सिंहस्थ महापर्व भी आयोजित किया जाता है। चिन्तामन मार्ग स्थित राधे-राधे आश्रम में नगर पालिक निगम द्वारा सभा मण्डप का निर्माण किये जाने के पश्चात यहां आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने की उत्तम व्यवस्था हो जायेगी। इसके लिये डॉ.मोहन यादव ने नगर पालिक निगम को शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात मंत्री डॉ.यादव और अन्य गणमान्य नागरिकों ने चिन्तामन रोड स्थित आचार्य श्री शेखर महाराज से भेंट की और उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post