पॉच लोगो ने और जीती कोरना से जंग
नीमच 15 जुलाई 2020, बुधवार को जिले के कोविड केयर सेंटर वात्सल्य भवन से 5 लोगो ने कोरोना को मात देकर अपने घर गए है। अब तक 462 ने कोरोना को हराया है। अब जिले में मात्र 43 के एक्टिव केस है। और जो भर्ती है, उन्हें उचित इलाज, और स्वास्थ सुविधाए डीसीएचसी और कोविड केयर सेंटर पर दी जा रही है। छुट्टी होकर जाने वालो के चहरे पर ख़ुशिया है। उन्हें चिकित्सीय स्टाफ द्वारा स्वागत कर तालिया बजाकर विदा किया जा रहा है और 7 दिन तक होम आइसोलेशन के दिशा- निर्देश का पालन करने की सलाह दी जा रही है।