नीमच विधायक ने दिखाई चलित रोपणी को हरी झंडी

नीमच विधायक ने दिखाई चलित रोपणी को हरी झंडी
नीमच नगर तथा समीपस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में करेगी पौधो का विक्रय
वाजिब दरों पर उपलब्ध होंगे बहुपयोगी पौधे

नीमच, 14 जुलाई 2020, नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने वन विभाग की अनुसंधान विस्तार शाखा द्वारा चलाये जा रहे “चलित रोपणी“ कार्यक्रम का शुभारंभ, 14 जुलाई को नीमच वनमण्डलाधिकारी कार्यालय से चलित रोपणी वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया। वर्षा ऋतु में पौधा रोपण को बढावा देने के लिये वन विभाग की हर्कियाखाल रोपणी द्वारा चलित रोपणी कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, इसमें बहुउपयोगी पौधो को वाजिब दरो पर नीमच नगर तथा आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में चलित रोपणी के माध्यम से विक्रय किया जावेगा। चलित रोपणी में नीम, जामुन, अनार, बांस, जामफल, आंवला, सीताफल, तुलसी, बेलपत्र, करंज, मीठानीम, कबीट, गुलमोहर,कचनार, नींबू तथा कनेर आदि 16 प्रजातियों के औषधीय व फलदार पौधे उपलब्ध है।
 चलित रोपणी कार्यक्रम के शुभारंभ पर विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार ने वन विभाग को बधाई देते हुए कहा कि, वर्षा में कमी का सबसे बडा कारण वृक्षो की कटाई है। यह शासन का ही नही बल्कि आमजन का भी यह दायित्व है कि हम अधिकाधिक पौधा रोपण कर पर्यावरण संतुलन में सहयोग दें। विधायक श्री परिहार ने नीमच वासियों का आवहान किया कि, वे “ चलित रोपणी “का लाभ उठाकर, वर्षा ऋतु में वृहद स्तर पर पौधा रोपण करें।
 कार्यक्रम की जानकारी देते हुये वनमण्डलाधिकारी श्री क्षितिज कुमार ने कहा कि, चलित रोपणी द्वारा छोटी थैली के पौधे बारह रूपये प्रति नग की दर से विक्रय किये जावेंगे, ताकि आमजनता को वहनीय दरों पर रोपण हेतु पौधे उपलब्ध हो सके। वन विभाग द्वारा इस वर्षा ऋतु में 1.25 लाख पौधो के रोपण का लक्ष्य रखा गया है, इसके अतिरिक्त अन्य विभागो के समन्वय से 20 हजार पौधो का रोपण भी किया जा रहा है।
 “ चलित रोपणी “ कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर एसडीओ फारेस्ट बी.पी. शर्मा, वन विस्तार अधिकारी हेमराज वट, रेंजर नीमच सुश्री अभिलाषा राव कालवा सहित वनविभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post