meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> किल कोरोना अभियान में ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने के कारण पांच शिक्षक निलंबित

किल कोरोना अभियान में ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने के कारण पांच शिक्षक निलंबित

किल कोरोना अभियान में ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होने के कारण पांच शिक्षक निलंबित
उज्जैन 14 जुलाई । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी  श्री  आशीष  सिंह ने  किल   करोना अभियान में सर्वे के लिए लगाई गई ड्यूटी में उपस्थिति नहीं देने के कारण 5 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया  है।

जिन शिक्षकों को निलंबित किया गया है उनमें शासकीय प्राथमिक विद्यालय मरू खेड़ी के सहायक शिक्षक रवींद्र नागर, प्राथमिक विद्यालय ठुकराल की शिक्षक उर्मिला शर्मा, पान बड़ोदिया के प्रधानाध्यापक राज कुमार पाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पवासा की सहायक शिक्षक वर्षा गर्दे  तथा माध्यमिक शिक्षक उषा श्रीवास माध्यमिक विद्यालय चंदेसरी शामिल है।सभी निलंबित शिक्षकों का मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय उज्जैन नियत किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post