देवास के हाटपिपल्या में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री,

देवास के हाटपिपल्या में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री
 देवास के हाटपिपल्या में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, राजनीति के संत स्व. कैलाश जोशी जी की प्रतिमा का मा. श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया  जी और मा. श्री वी.डी. शर्मा जी एवं अन्य गणमान्य हस्तियों के साथ अनावरण किया। इस अवसर विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं भूमिपूजन कर विचार साझा किया। आत्मा कभी मरती नहीं है। श्रद्धेय कैलाश जोशी जी आज हमारे बीच सशरीर नहीं हैं लेकिन अपने सुविचारों के माध्यम से वे सदैव हमारे बीच रहेंगे। कर्मठता और परिश्रम के साथ स्व. कैलाश जोशी जी ने मध्यप्रदेश के विकास हेतु कार्य किया। ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं कि वे हमें सन्मार्ग पर चलने का आशीर्वाद दें। कमलनाथ जी ने चुनाव के समय मध्यप्रदेश की जनता से अनेक झूठे वादे किए। किसानों से कहा कि 2 लाख रुपये तक का सभी का कर्ज़ माफ करेंगे, युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता देंगे लेकिन एक भी वादे पर अमल नहीं किया। कोरोना से लड़ने और गेहूं उपार्जन की कोई व्यवस्था नहीं थी। हमने आते ही साथ कोरोना से निपटने की विस्तृत कार्ययोजना बनाई और देश के सामने गेहूं उपार्जन का नया रिकॉर्ड स्थापित किया। कमलनाथ जी ने विकास के सारे कार्य और जनता के कल्याण की सारी योजनाएं बंद कर दी थी। हमने संबल योजना प्रारम्भ की, प्रवासी मज़दूरों के हित में रोजगार सेतु पोर्टल बनाया और अनेक विकास कार्य शुरू किये।

Post a Comment

Previous Post Next Post