जननी सुरक्षा योजना के लंबित प्रकरणों में शीघ्र भुगतान करें- श्री राजे कलेक्टर ने टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति व कोविड नियंत्रण की समीक्षा की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई सम्पन्न

जननी सुरक्षा योजना के लंबित प्रकरणों में शीघ्र भुगतान करें- श्री राजे
कलेक्टर ने टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति व कोविड नियंत्रण की समीक्षा की  
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई सम्पन्न

नीमच 16 जुलाई 2020, जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह राजे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री जितेन्‍द्र सिह राजे द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य ,कोविड नियंत्रण के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्‍टर ने कहा कि एच.एम.आई.एस. पोर्टल पर 75 प्रतिशत गर्भवती माताओ का पंजीयन हुआ है, जो की कम है सभी का पोर्टल पर पंजीयन करने  के निर्देश दिए। टीकाकरण से वंचित बच्चों के सम्पूर्ण टीकाकरण के लिए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.जे.पी.जोशी को कार्ययोजना बनाकर सभी का टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ अधिकारी ने सभी बीएमओ को निर्देशित किया कि छुटे हुये बच्चों को विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित कर सम्पूर्ण टीकाकरण शीघ्र करवाए। हाई रिस्क गर्भवती माताओ की एंट्री आरसीएच पोर्टल पर दर्ज करें और सीवियर एनीमिया के केस में स्वास्थ्य संस्थाओ में ब्लड ट्रांसफ्यूजन की कार्यवाही प्राथमिकता से की जाये।
        बैठक में श्री राजे ने निर्देश दिए कि जननी सुरक्षा योजना में अप्रेल से जून तक 2505  का भुगतान हुआ है और 451 का लंबित भुगतान है। कलेक्‍टर ने इसी सप्‍ताह सभी हितग्राहियो को भुगतान करवाने के निर्देश दिए। जिले में मातृ मृत्यु केस की समीक्षा संस्थागत और समुदाय आधारित करने के निर्देश दिए। संस्थागत प्रसव की स्थिति जिले में विगत तीन माह में 70 प्रतिशत रही उसे बढाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों,सिविल अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था कर, संस्थागत प्रसव बढाने के निर्देश दिए।
       कलेक्टर श्री राजे ने मनासा विकास खंड के मनासा, रामपुरा, कुकडेश्वर के चिकित्सक जो बैठक में अनुपस्थित थे उनका पांच दिन का वेतन काटने के निर्देश सीएमएचओ डॉ.मालवीय को दिए। सरवानिया महाराज के अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक को डिलीवरी पॉइंट पर कम डिलेवरी होने और एम्बुलेंस की उचित व्यवस्था में लापरवाही के लिए शोकाज नोटिस देने के निर्देश भी दिए। बोरदियाकलां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में हो रही देरी के बारे में जानकारी लेकर उचित कार्यवाही कर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
      कलेक्टर श्री राजे द्वारा किल कोरोना अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई और अभियान के दौरान गर्भवती माताओ और बच्चो जिनका चिन्हांकन हुआ है उनका सम्पूर्ण टीकाकरण करने के निर्देश दिए। बी.एम.ओ. पालसोडा, डिकेन, मनासा को निर्देश दिए कि फीवर क्लिनिक पर आने वाले लोगो की उचित जाँच कर सेम्पल लेना सुनश्चित करे। जिले के कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज हुए लोगो के लगातार स्वास्थ्य की जाँच और निगरानी करने के निर्देश भी सभी बी एम ओ को दिए | कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वरा किये जा रहे कार्य ,जिले की रिकवरी दर 91 प्रतिशत से अधिक और पोजिटिव आने वालो के प्राथमिक  संपर्क वालो की तुरंत ट्रेसिंग कर उपचार देने से जिले की कोरोना से मृत्यु दर 1.60 प्रतिशत से भी कम होने और उचित स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए कलेक्टर श्री राजे द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और चिकित्सीय स्टाफ की सराहना की।
        इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ भव्या मित्तल, सिविल सर्जन डॉ.बी.एल. रावत, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.जे.पी.जोशी, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ.एम.एल.मालवीय, जिला कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राठोर, डॉ.संगीता भारती, जिला एपिडोमोलोजिस्ट मिथिलेश शर्मा, निशांत सिंह भदोरिया, जिला आयुष अधिकारी, सभी ब्लाक मेडिकल मेडिकल ऑफिसर, महिला बाल विकास विभाग अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, पीडब्‍ल्‍यूडी विभाग के अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post