मंत्री डॉ.यादव द्वारा पौधारोपण किया गया

मंत्री डॉ.यादव द्वारा पौधारोपण किया गया

उज्जैन 18 जुलाई। शनिवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा इंदिरा नगर स्थित पुरूषोत्तम सागर उद्यान में पौधारोपण किया गया। इस दौरान विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत, श्री विवेक जोशी, श्री जगदीश अग्रवाल, श्री केशरसिंह पटेल, श्री महेश चौहान, स्थानीय पार्षद श्रीमती निशा बुद्धिसिंह सेंगर, श्री राजेन्द्र भारती, श्री दिलीप परमार, आयुक्त नगर पालिक निगम श्री क्षितिज सिंघल एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। वृक्षारोपण के पूर्व मंत्री डॉ.यादव का सम्मान माला भेंटकर किया गया। मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन शहर के प्राचीन स्थलों में विकास का अच्छा काम किया जा रहा है। पुरूषोत्तम सागर उद्यान भी उनमें से एक है। वर्तमान में वर्षा ऋतु के चलते सभी लोग कम से कम एक पौधा अवश्य लगायें, ताकि हमारा पर्यावरण हराभरा रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post