मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किये

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किये

उज्जैन 17 जुलाई। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को उज्जैन प्रवास के दौरान भगवान महाकालेश्वर के दर्शन नन्दी हाल से किये। दर्शन उपरान्त मन्दिर के पुजारियों द्वारा स्वस्तिवाचन और शान्तिपाठ किया गया। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, श्री माखनसिंह, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, महाकालेश्वर मन्दिर के पुजारी श्री प्रदीप गुरू, श्री महेश गुरू, पं.रमण गुरू, श्री भूषण गुरू, श्री यश गुरू, श्री पवन गुरू, श्री नवनीत गुरू, श्री सत्यनारायण जोशी, श्री संजय गुरू और प्रशासनिक अधिकारियों में संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा, आईजी श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, एडीएम श्रीमती बिदिशा मुखर्जी, प्रशासक महाकालेश्वर मन्दिर समिति श्री सुजानसिंह रावत एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post