विश्राम घाट में आवश्यक जन सुविधाएं उपलब्ध कराएं और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें- संभागायुक्त श्री कियावत

विश्राम घाट में आवश्यक जन सुविधाएं उपलब्ध कराएं और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें- संभागायुक्त श्री कियावत
 भोपाल शहर के शमशान घाट के निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश

विश्राम घाट में आम जनों को आवश्यक बुनियादी व्यवस्थाएं और  सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें | साफ-सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें । संभागायुक्त और नगर निगम प्रशासक श्री कविंद्र कियावत ने आज भोपाल शहर के श्मशान घाटों के निरीक्षण के दौरान नगर निगम और संबंधित अधिकारियों को कुशल प्रबंधन हेतु आवश्यक निर्देश दिए। श्री कियावत ने छोला रोड, भदभदा रोड और सुभाष नगर स्थित विश्राम घाट का निरीक्षण किया।  उनके साथ आयुक्त नगर निगम श्री वी एस चौधरी कोलसानी और संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

            संभाग आयुक्त ने निर्देश दिए कि शमशान घाट परिसर में चिता दहन के नए शेड, शोकसभा गृह, बाउंड्री वाल जैसे आवश्यक निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा करें।  पुराने चिता स्थलों को सुधरवाएं।  समय समय पर सैनिटाइजेशन करें। पर्याप्त मात्रा में गौ काष्ठ का निर्माण करके संग्रहण करें |  दाह संस्कार की इलेक्ट्रिक मशीन का उपयोग करें।

                   इसके साथ ही परिसर में  आमजनों को बुनियादी आवश्यक सुविधाएं जैसे शोकसभा स्थल, पीने और नहाने का पानी, शौचालय, स्नानागार, पार्किंग आदि उपलब्ध कराएं।   गाजर घास और गंदगी साफ करें और स्वच्छता का विशेष ध्यान दें | आमजनों को गौकाष्ठ और इलेक्ट्रिक मशीन के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करें। निरीक्षण के दौरान श्री कियावत ने विश्राम गृह प्रबंधन समिति के सदस्य से चर्चा की और आवश्यक सुझाव भी लिए।
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#JansamparkMP

Post a Comment

Previous Post Next Post