चार लोगो ने जीती कोरोना से जंग स्वस्थ होकर गये अपने घर
जिले में 426 लोग अबतक हो चुके है स्वस्थ
नीमच 2 जुलाई 2020, नीमच जिला अब कोरोना मुक्त होने की और अग्रसर है | गुरुवार को जिला चिकित्सालय नीमच के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर से 3 और एक महिलाबस्ती कोविड केयरसेंटर से स्वस्थ होकर अपने घर गए है|सभी 4 जावद निवासी कोरोना को मात देकर ख़ुशी ख़ुशी अपने घर गये है|डिस्चार्ज होने वालो ने चिकित्सीय स्टाफ की उचित देखभाल और उपचार की सभी ने सराहना की|
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश मालवीय के निर्देशन में जिला अस्पताल सहित जिले के सभी कोविड सेंटर पर उचित स्वास्थ्य सुविधा से लगातार लोगो को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा रहा है|डिस्चार्ज होने पर सिविल सर्जन डॉ.बी.एल.रावत ने सभी को 7 दिन तक होम आइसोलेशन में रहने की समझाइश दी है। इस अवसर पर चिकित्सा स्टाफ ने सभी का तालिया बजाकर स्वागत किया| जिले में कुल 426 कोरोना से स्वस्थ हो चुके है।अब मात्र 18 एक्टिव केस है।जिनमे 2 कोरोना जिले से बाहर ही जाँच और उपचाररत है|इस प्रकार जिले में अभी मात्र 16 एक्टिव कोरोना केस है,जिनका उपचार जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड और कोविड केयर सेंटर में जारी है। जिले में कोरोना रिकवरी का रेट 94 प्रतिशत है।
जिले में 426 लोग अबतक हो चुके है स्वस्थ
नीमच 2 जुलाई 2020, नीमच जिला अब कोरोना मुक्त होने की और अग्रसर है | गुरुवार को जिला चिकित्सालय नीमच के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर से 3 और एक महिलाबस्ती कोविड केयरसेंटर से स्वस्थ होकर अपने घर गए है|सभी 4 जावद निवासी कोरोना को मात देकर ख़ुशी ख़ुशी अपने घर गये है|डिस्चार्ज होने वालो ने चिकित्सीय स्टाफ की उचित देखभाल और उपचार की सभी ने सराहना की|
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश मालवीय के निर्देशन में जिला अस्पताल सहित जिले के सभी कोविड सेंटर पर उचित स्वास्थ्य सुविधा से लगातार लोगो को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा रहा है|डिस्चार्ज होने पर सिविल सर्जन डॉ.बी.एल.रावत ने सभी को 7 दिन तक होम आइसोलेशन में रहने की समझाइश दी है। इस अवसर पर चिकित्सा स्टाफ ने सभी का तालिया बजाकर स्वागत किया| जिले में कुल 426 कोरोना से स्वस्थ हो चुके है।अब मात्र 18 एक्टिव केस है।जिनमे 2 कोरोना जिले से बाहर ही जाँच और उपचाररत है|इस प्रकार जिले में अभी मात्र 16 एक्टिव कोरोना केस है,जिनका उपचार जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड और कोविड केयर सेंटर में जारी है। जिले में कोरोना रिकवरी का रेट 94 प्रतिशत है।
Tags
Hindi News