वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना के क्रियान्वयन हेतु समिति गठित

वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना के क्रियान्वयन हेतु समिति गठित

उज्जैन 20 जुलाई। ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ के अन्तर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संलग्न समस्त पात्र हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार सीडिंग का कार्य 31 जुलाई तक किया जाना है। अभियान चलाकर समय-सीमा में शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों की आधार सीडिंग करने, अपात्र छह माह से राशन नहीं लेने वाले अपात्र परिवारों का सत्यापन करने, मृत अपात्र डुप्लीकेट अन्यत्र चले गये अपात्र सदस्यों का सत्यापन कर विलोपन आदि की कार्यवाही करने हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। समिति में अन्य सदस्य के रूप में नगर निगम आयुक्त, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला आपूर्ति नियंत्रक, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस तथा डूडा के परियोजना अधिकारी को रखा गया है।

ग्रामीण क्षेत्र के लिये इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। इसमें सहायक कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सहकारिता निरीक्षक एवं सहायक ई गवर्नेंस प्रबंधक को रखा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post