नीमच, जावद, मनासा में किसान उत्पादक संगठन गठित किये जाये-श्री राजे
जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच 17 जुलाई 2020, कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह राजे की अध्यक्षता में शुक्रवार को भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) का गठन और संवर्धन योजना के जिले में सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक का आयोजित की गई।
बैठक योजना के बारे में सभी सदस्यों एवं कृषकों को अवगत कराया गया तथा जानकारी दी गई, कि ‘’ एक जिला एक फसल’’ पर कार्य करते हुए प्रत्येक विकासखण्ड में एक कृषक उत्पादक संगठन बनाया जावेगा। इसके लिए कृषकों, कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा कर, मनासा विकासखण्ड के लिए धनिया, जावद विकासखण्ड के लिए लहसुन और नीमच विकासखण्ड के लिये अश्वगंधा फसल का चयन किया गया है।
नाबार्ड के श्री मनोज हरचंदानी ने प्रक्रिया के बारे में बताया। कलेक्टर श्री राजे द्वारा किसी एक उत्पाद को ब्रांड रूप में बेचने को ध्यान में रखकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। कृषक संगठन को व्यापारिक सहयोग मिले इसके लिए टाटा ट्रस्ट की सोशल इंटरप्राईजेस एनकरेज के श्री संदीप भार्गव, श्री अभिजित महापात्रा एवं अन्य विडियों कांफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित हुए और संगठन के बारे में बताते हुए धनिया, मसाला विपणन हेतु आगे बात जारी रखने के बारे में अवगत कराया।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री भव्या मित्तल, उप संचालक कृषि, पशुचिकित्सा, लीड बैंक मेनेजर, मण्डी सचिव, उद्यानिकी, मत्स्य एवं आत्मा के पदाधिकारी और प्रगतिशील कृषक श्री भागीरथ नागदा, नरेन्द्र पाटीदार, विधायक प्रतिनिधि श्री सचिन गोखरू, श्री अर्जुनसिह भी उपस्थित थे।
जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न
नीमच 17 जुलाई 2020, कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह राजे की अध्यक्षता में शुक्रवार को भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) का गठन और संवर्धन योजना के जिले में सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक का आयोजित की गई।
बैठक योजना के बारे में सभी सदस्यों एवं कृषकों को अवगत कराया गया तथा जानकारी दी गई, कि ‘’ एक जिला एक फसल’’ पर कार्य करते हुए प्रत्येक विकासखण्ड में एक कृषक उत्पादक संगठन बनाया जावेगा। इसके लिए कृषकों, कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा कर, मनासा विकासखण्ड के लिए धनिया, जावद विकासखण्ड के लिए लहसुन और नीमच विकासखण्ड के लिये अश्वगंधा फसल का चयन किया गया है।
नाबार्ड के श्री मनोज हरचंदानी ने प्रक्रिया के बारे में बताया। कलेक्टर श्री राजे द्वारा किसी एक उत्पाद को ब्रांड रूप में बेचने को ध्यान में रखकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। कृषक संगठन को व्यापारिक सहयोग मिले इसके लिए टाटा ट्रस्ट की सोशल इंटरप्राईजेस एनकरेज के श्री संदीप भार्गव, श्री अभिजित महापात्रा एवं अन्य विडियों कांफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित हुए और संगठन के बारे में बताते हुए धनिया, मसाला विपणन हेतु आगे बात जारी रखने के बारे में अवगत कराया।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री भव्या मित्तल, उप संचालक कृषि, पशुचिकित्सा, लीड बैंक मेनेजर, मण्डी सचिव, उद्यानिकी, मत्स्य एवं आत्मा के पदाधिकारी और प्रगतिशील कृषक श्री भागीरथ नागदा, नरेन्द्र पाटीदार, विधायक प्रतिनिधि श्री सचिन गोखरू, श्री अर्जुनसिह भी उपस्थित थे।
Tags
Hindi News