meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> बैंक शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में

बैंक शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में

बैंक शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में

दिनांक 29.6.2020 को उज्जैन शहर के बुधवारिया में स्थित स्टेट बैंक आॅंफ इंण्डिया उज्जैन का आकस्मिक निरीक्षण श्री मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा किया गया । इस दौरान निम्न ऐसे तथ्य देखने में आये है जिन्हें बैंक की सुरक्षा के साथ ही बैंक में आने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा तथा अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति का बैंक में अथवा परिसर में गतिविधी ना हो इस हेतु निम्नांकित निर्देषों का कड़ाई से पालन अति आवश्यक है। इस हेतु जिला उज्जैन के शहर एवं ग्रामीण क्षैत्रों में स्थित बैंक की शाखाओं के शाखा प्रबंधकों को निम्न बिन्दु सुरक्षा के अंतर्गत चैक करने तथा पूर्व से इन बिंदुओं का पालन हो रहा है तो उसे निरन्तर रखा जावें एवं जिन शाखाओं में कमी है उसे पूर्ति करायी जावें। इस हेतु लेख किया गया है।

निर्देष:-
1. बैंक की शाखाओं में सुरक्षा गार्ड मुख्य द्वार पर हमेशा उपस्थित रहे इस हेतु एक से अधिक संख्या में गार्ड को रखा जावे।
2. बैैकों की शाखाओं में आने वाले आगंन्तुक ग्राहक पहले फेस को अनकवर करेगें फिर शाखा में प्रवेश उपरांत मास्क लगाएगे।
3. मुख्य द्वार पर गार्ड मौजूद रह कर यह सुनिश्चित करें कि मुख्य द्वार से एक बार में एक ही व्यक्ति अंदर और बाहर जाए।
4.  बैंक के अंदर लगाये गये सीसीटीव्ही के डिस्प्ले की स्क्रीन बड़ी रखी जावे  ताकि स्क्रीन में विजिबिलिटी स्पष्ट रूप से दिखाई दे।
5. बैंक में लगाये गये सीसीटीव्ही में मुख्य द्वार का व्यू कवर हो।
6. बैंक शाखा परिसर में पार्किग के स्थान पर भी सीसीटीव्ही केमरे  लगाए जावें।
7. बैंक में अलार्म सिस्टम चैक करें, कि अलार्म निरन्तर कार्य कर रहा है अथवा नहीं। यह सुनिश्चित किया जावे कि अलार्म हमेशा चालू रहे।
8. प्रत्येक बैंक में स्थित थाना एवं पुलिस कंट्रोल रूम को हॉट लाईन से जोडा जावें।
9. ₹50000 से अधिक राशि लेने वाले ग्राहकों की सुरक्षा का ध्यान रखें एवं उन्हें स्लिप/कार्ड देकर सुरक्षा के संबंध में सचेत किया जावें। 
10.  कोविड 19 वैश्विक महामारी के चलते संक्रमण से बचाव हेतु बैंक के अंदर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करें एवं चैहरे पर माक्स लगा हो इसे सुनिश्चित किया जावें।
11. बैंक के स्टाफ का वाट्सएप ग्रुप बनाया जाकर उसमें सीएसपी/थाना प्रभारी को भी जोडा जावें जिससे कि आकस्मिक रूप से घटित घटना की जानकारी प्राप्त हो।
12.  बैंकों की शाखाओं में लगे सभी बैंक गार्ड की फायरिंग अभ्यास समन्वय करके करायी जावें।
13.  बैंक की सुरक्षा से संबधित और भी अन्य जितने भी उपाय है उनको भी लागू किया जाना सुनिश्चित किया जावे।
14.  प्रत्येक 15 दिवस के अन्तराल में शाखा प्रबंधक, सीएसपी, एवं थाना प्रभारी के साथ सुरक्षा संबंधी विषय पर मीटिंग कराया जाना सुनिश्चित किया जावें।

Post a Comment

Previous Post Next Post