कलेक्टर ने भगवान महाकाल की सवारी में निकलने वाले हाथी का ध्यान रखने के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई

कलेक्टर ने भगवान महाकाल की सवारी में निकलने वाले हाथी का ध्यान रखने के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई


उज्जैन 04 जुलाई। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने श्रावण एवं भादौ मास में भगवान महाकालेश्वर की निकलने वाली सवारी को ध्यान में रखते हुए सवारी में निकलने वाले हाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखने और सवारी दिवस पर पूर्ण नियंत्रण रखने के उद्देश्य से अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। आदेश के तहत अनुविभागीय अधिकारी वन विभाग श्रीमती अनुभा त्रिवेदी को सवारी के दो दिवस पूर्व पशु चिकित्सक से समन्वय कर हाथी के खानपान और स्वास्थ्य का ध्यान रखना, सवारी दिवस पर ट्रेंकुलाईजर, चेन और आवश्यक संख्या में कर्मचारियों के साथ दोपहर एक बजे से उपस्थित रहकर सवारी के प्रारम्भ से मन्दिर वापसी तक सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कार्यवाही करने का दायित्व सौंपा गया है। इनके सहयोगी कर्मचारी वन रक्षक श्री अनिल सेन, श्री रवीन्द्र सिंह और श्री जोगेन्द्र जाटवा होंगे।

पशु शल्य चिकित्सक डॉ.मुकेश जैन को हाथी के स्वास्थ्य का परीक्षण करना और दिये जाने वाले खाद्य पदार्थ प्रीस्क्राइब करना एवं हाथी के स्वास्थ्य का परीक्षण करना तथा प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12 बजे तक स्वस्थ होने के प्रमाण-पत्र दिये जाने का दायित्व सौंपा गया है। इनके सहयोगी कर्मचारी पशु चिकित्सक डॉ.मथानिया होंगे। फूड इंस्पेक्टर श्री बीएस देवलिया को हाथी को दिये जाने वाले खाद्य पदार्थ की जांच कर सुरक्षित होने का प्रमाण-पत्र देने का दायित्व सौंपा गया है। पुलिस बल क्रमांक 1 से 4 द्वारा सवारी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं रस्सा पार्टी का संचालन किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post