कर्ज से परेशान मावा व्यवसायी ने लगाई फांसी

कर्ज से परेशान मावा व्यवसायी ने लगाई फांसी
बेटे ने कहा…बैंक का कर्ज और घर का खर्च चलाना हो गया था मुश्किल, ढाबा रोड पर है मावा दुकान
उज्जैन:कोरोना संक्रमण से आमजन को बचाने के लिये सरकार ने भले ही लॉकडाउन का सहारा लिया जिस कारण शहर की आबादी के मात्र 1 प्रतिशत लोग इस बीमारी की चपेट में आये, लेकिन लॉकडाउन के साइड इफैक्ट भी अब सामने आ रहे हैं। बैंक कर्ज में डूबे ढाबारोड़ के मावा व्यवसायी ने अल सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजनों ने उन्हें फंदे पर लटके देखा, शव उतारकर जिला चिकित्सालय लाये और जीवाजीगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों को सुपुर्द किया और जांच शुरू की है।
सुशील कुमार पिता शंकरलाल गुप्ता 63 वर्ष निवासी गीता कॉलोनी अब्दालपुरा ने बरामदे की छत में लगी लोहे की वेंटीलेशन में रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह उनकी पत्नी सुमन गुप्ता ने पति को फंदे पर लटके देखा। घर में मौजूद पुत्री व पुत्र अनमोल को नींद से जगाया। अन्य परिजनों की मदद से सुशील गुप्ता के शव को फंदे से उतारकर जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद सुशील गुप्ता को मृत घोषित किया और शव पीएम रूम में रखवा दिया। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों के बयान लिये और जांच शुरू की।

Post a Comment

Previous Post Next Post