कलेक्टर श्री लवानिया ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम की समीक्षा की

कलेक्टर श्री लवानिया ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम की समीक्षा की
 बिना मॉस्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई।
 सभी उपखंड मजिस्ट्रेट को दिए आवश्यक निर्देश


कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने जिले में कोराना संक्रमण के रोकथाम की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि धारा 144 में जारी आदेश का सख्ती से पालन कराएं। ध्यान रखें किसी भी तरह की लापरवाही न हो। सभी एसडीएम सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंस का पालन सुनिश्चित कराने के लिए लगातार निरीक्षण करें और कोई भी दुकानदार या ग्राहक बिना मॉस्क के दिखे तो उनके विरूद्ध चालानी कार्रवाई करें और साथ ही दुकान को सील करने की कार्रवाई करें।

     कलेक्टर ने कहा की जिन जगहों पर लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है और लोग मॉस्क नहीं लगा रहें है उन जगहों पर सख्ती से कार्यवाही करें। यदि जरूरी हो तो उन सम्बन्धित क्षेत्रों में लॉक-डाउन करें, चालानी कार्रवाई भी सख्ती से करे।

        समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि सर्वे और सैंपलिंग की कार्रवाई लगातार की जाए। फीवर क्लीनिक में सैंपलिंग की निरंतर कारवाई जारी रहें। फर्स्ट कॉन्ट्रेक्ट को अनिवार्य रूप से चिन्हित कर उनकी सैंपलिंग कराए। जिन जगहों पर पॉजिटिव प्रकरण मिल रहे है उन जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाकर तुरंत बेरिकेटिंग कराई जाए। लॉक-डाउन वाली जगह पर आवश्यक सामग्री नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराएं। लोगों को घरों से नहीं निकलने दिया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वे शासन द्वारा चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान का प्रचार-प्रसार करें लोगों में जन-जागरूकता लाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक, बैनर आदि से लोगों को कोरोना के विरूद्ध समझाईश दें।

     कलेक्टर ने कहा की संक्रमण से बचाव के लिए इसकी चैन तोड़ना जरूरी है। तभी हम सब मिलकर कोरोना को खत्म कर पाएंगे। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री सतीश कुमार एस,  श्री अनिल वशिष्ठ,  जिला पंचायत सीईओ श्री विकास मिश्रा सहित सभी एसडीएम और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post