कोविड सेंटर में सभी आवश्यक व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करें- कलेक्टर

कोविड सेंटर में सभी आवश्यक व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करें- कलेक्टर

    आगर-मालवा 17 जुलाई/ कलेक्टर श्री अवधेश कुमार ने शुक्रवार को जिले में कोविड सेटर के रूप में चिन्हित मालीखेडी रोड स्थित शासकीय पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास, पॉलीटेक्निक कॉलेज, मांगलिक भवन कंपनी गार्डन पहुंचकर निरीक्षण किया। कलेक्टर ने उक्त तीनों स्थानों पर कोविड सेंटर हेतु शासन की जारी गाईड-लाईन अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सीएमएचओं को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड सेंटरों में बेड, बिजली-पानी, साफ-सफाई सहित सभी आवश्यक व्यवस्था शीघ्र करें। 
    निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजलि जोसेफ, एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post