कलेक्टर श्री लवानिया ने अपर कलेक्टर के बीच किया कार्य विभाजन किया
कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने पदस्थ सभी अपर कलेक्टर के मध्य कार्य विभाजन किया है
जारी आदेश में अपर कलेक्टर श्री सतीश कुमार एस और अपर कलेक्टर श्री आशीष कुमार वशिष्ठ को आपस में लिंक अधिकारी नियुक्त किया गया है। राजस्व संहिता, अपील, निगरानी, तहसील बैरासिया, बैरागढ, संबंधित वृत्त, विशष विवाह अधिनियम, दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत, अनुविभागीय अनुमतियां संबंधी प्रकरण, अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैरागढ़, शहर, गोविन्दपुरा, बैरसिया, क्षेत्रांतर्गत जुलूस, रैली प्रदर्शन,लाउडस्पीकर की अनुमति, भारत वापसी वीजा, भोपाल शहर यातायात से संबधित समस्त कार्य, लायसेंस शाखा, शस्त्र लायसेंस के नवीनीकरण, सिविल डिफेंस, लोक सूचना अधिकारी, खनिज शाखा, श्रम विभाग, वन विभाग, गैस राहत शाखा, सैनिक कल्याण बोर्ड एवं राहत, सूखाराहत, आपदा प्रबंधन का कार्य का दायित्व सौंपा गया है।
इसके अतिरिक्त अपर कलेक्टर श्री उमराव सिंह मरावी और अपर कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला को एक दूसरे का लिंक अधिकारी नियुक्त किया गया है। आदेश में राजस्व न्यायालयीन, नजूल प्रकरण, गोविन्दपुरा वृत्त, नगरीय कल्याण शाखा/शहृरी विकास अभिकरण, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, जिला ई-गवर्नेंस, लोक सेवा प्रबंधन, सीएम हेल्पलाईन, नगर निगम संबंधित कार्य, स्पेशल प्रोजेक्ट डेयरी विस्थापन, भू-अर्जन और वीआईपी आगमन पर व्यवस्था एवं वाहन अधिग्रहण संबंधी कार्य का दायित्व सौंपा गया है।
कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने पदस्थ सभी अपर कलेक्टर के मध्य कार्य विभाजन किया है
जारी आदेश में अपर कलेक्टर श्री सतीश कुमार एस और अपर कलेक्टर श्री आशीष कुमार वशिष्ठ को आपस में लिंक अधिकारी नियुक्त किया गया है। राजस्व संहिता, अपील, निगरानी, तहसील बैरासिया, बैरागढ, संबंधित वृत्त, विशष विवाह अधिनियम, दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत, अनुविभागीय अनुमतियां संबंधी प्रकरण, अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैरागढ़, शहर, गोविन्दपुरा, बैरसिया, क्षेत्रांतर्गत जुलूस, रैली प्रदर्शन,लाउडस्पीकर की अनुमति, भारत वापसी वीजा, भोपाल शहर यातायात से संबधित समस्त कार्य, लायसेंस शाखा, शस्त्र लायसेंस के नवीनीकरण, सिविल डिफेंस, लोक सूचना अधिकारी, खनिज शाखा, श्रम विभाग, वन विभाग, गैस राहत शाखा, सैनिक कल्याण बोर्ड एवं राहत, सूखाराहत, आपदा प्रबंधन का कार्य का दायित्व सौंपा गया है।
इसके अतिरिक्त अपर कलेक्टर श्री उमराव सिंह मरावी और अपर कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला को एक दूसरे का लिंक अधिकारी नियुक्त किया गया है। आदेश में राजस्व न्यायालयीन, नजूल प्रकरण, गोविन्दपुरा वृत्त, नगरीय कल्याण शाखा/शहृरी विकास अभिकरण, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, जिला ई-गवर्नेंस, लोक सेवा प्रबंधन, सीएम हेल्पलाईन, नगर निगम संबंधित कार्य, स्पेशल प्रोजेक्ट डेयरी विस्थापन, भू-अर्जन और वीआईपी आगमन पर व्यवस्था एवं वाहन अधिग्रहण संबंधी कार्य का दायित्व सौंपा गया है।
Tags
Hindi News