अब समस्त श्रेणी के कार्यालयों में कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति मान्य की जा सकेगी

अब समस्त श्रेणी के कार्यालयों में कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति मान्य की जा सकेगी

उज्जैन 03 जुलाई। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आदेश जारी किये हैं कि उज्जैन जिले के सभी शासकीय, गैर-शासकीय, अर्द्धशासकीय, निगम, विभागों (केन्द्र/राज्य सरकार) के कार्यालयों में अब शत-प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति मान्य की जा सकेगी। आदेश के अनुसार कार्यालयों में समय-समय पर जारी शासन निर्देशों एवं स्थानीय स्तर पर जारी निर्देशों का पालन करना तथा कार्यालयों में चिकित्सकीय मापदण्डों का पालन करना अनिवार्य होगा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनीटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विगत 4 जून को जारी कार्यालयों में कोविड-19 संक्रमण रोकने के लिये आवश्यक उपायों का अक्षरश: पालन करना बंधनकारी होगा। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post