ईवीएम मशीन ईसीआईएल तिरूपति भेजी जायेगी, प्रारम्भिक कार्यवाही हेतु अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त

ईवीएम मशीन ईसीआईएल तिरूपति भेजी जायेगी, प्रारम्भिक कार्यवाही हेतु अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त

उज्जैन 04 जुलाई। निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार निर्धारित प्रोटोकाल अनुसार उज्जैन के पीजीबीटी छात्रावास में संधारित वेयर हाउस से ईवीएम मशीन निर्धारित तिथि पर ईसीआईएल तिरूपति भेजी जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने उक्त मशीनों को भेजे जाने की प्रारम्भिक कार्यवाही के अन्तर्गत वेयर हाउस में भौतिक रूप से उपलब्ध मशीनों को सोमवार 6 जुलाई को प्रात: 11 बजे वेयर हाउस खोला जाकर बॉक्सवार सीरियल नम्बर अनुसार पंजी संधारित कराने एवं आयोग द्वारा नियत तिथि पर मशीनों को तिरूपति परिवहन कर मूल पंजी पर प्राप्ति ली जाकर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु दो अधिकारी-कर्मचारी को नियुक्त किया है। कलेक्टर ने बड़नगर तहसील के टप्पा इंगोरिया के नायब तहसीलदार श्री जेएल मोघी एवं पटवारी श्री सुहागमल कुमावत की ड्यूटी लगाई है। कलेक्टर ने नियुक्त किये गये अधिकारी-कर्मचारी को निर्देश दिये हैं कि मशीनों की प्रारम्भिक तैयारी एवं परिवहन कार्य को आयोग के निर्देश अनुसार समय-सीमा में सम्पन्न करने हेतु नोडल अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही सम्पन्न करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में आवश्यक प्रोटोकाल तथा कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्यत: सुनिश्चित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post