meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> महिदपुर पुलिस द्वारा चोरो की गैग गिरफ्तार"

महिदपुर पुलिस द्वारा चोरो की गैग गिरफ्तार"

महिदपुर पुलिस द्वारा चोरो की गैग गिरफ्तार" 


>लगभग 10 चोरी व नकबजनी की वारदातो की खुलासा।
>लगभग 8 लाख मश्रुका जप्त
>लाकडाऊन का फायदा उठाकर की चोरी की वारदात
>नशे की पूर्ति के लिये की घटनाऐ
> मुख्य सरगना महेश बरगुंडा
            पाँच सदस्यो की शातिर गैंग के द्वारा लाँक डाऊन की अवधि में चोरी ,नकबजनी तथा वाहन चोरी की घटना कर करीब 11 लाख रूपये के लगभग चोरी का माल चुराया था। उक्त चोरी गया माल की बरामदगी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मनोजकुमारसिहं,अति.पुलिस अधीक्षक श्री अमरेन्द्रसिहं,एवं एस.डी.ओ.पी.श्री उपेन्द्रकुमार दीक्षित के द्वारा थाना क्षैत्र के संपत्ति संबंधी अपराधियो की धर पकड हेतु विशेष अभियान चलाने हेतु थाना प्रभारी शंकरसिहं चौहान के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया।जिसमे उनि दीपक भोडें,सउनि आर.सी.दलोदिया,प्र आर 1585 राकेश मेडा,आर 110 शकील, अनारसिहं, मिथुन प्रजापति,शुभकरण,हरिओमसिहं व धर्मेन्द्र पहाडिया के द्वारा अनुभाग महिदपुर के थानो मे पंजीबद्ध (1). अपराध क्र 76/2020, 457,380 भादवि मे चोरी गया मश्रुका एक एल.ई.डी. व 5000/- रू.,(2).अपराध क्र 242/2020 धारा 379 भादवि मे मोटर सायकल की 50,000/-, (3)245/2020 धारा 435,379,201 भादवि एक मोटर सायकल कीमती 40000/- रू.(4) अपराध क्र 250/2020 धारा 379 भादवि एवं 136 एम.पी.व्ही.एक्ट मे ट्राँसफार्मर का तेल की.21000/-(5) अपराध क्र 247/2020 धारा 379 भादवि मे पोकलेन मशीन की दो बैट्री कीमती 21000/- रू,तथा थाना झार्डा के (6).अपराध क्र 206/2020 धारा 379 भादवि मे मोटर सायकल कीमती 20000/-रू.(7).अप.क्र 226/202 धारा 379 भादवि मे मोटर सायकल ,(8) अपराध क्र 55/2020 धारा 379 भादवि मे बोलेरो पिकअप कीमती 6,40,000/-रूपये की तथा थाना महिदपुर रोड मे आरोपीगण 1.महेश पिता रमेश बरगुंडा ,2.प्रकाश पिता मागीलाल ,3.राम पिता अम्बाराम तथा एक नाबालिक आरोपी से उक्त चोरी गया मश्रुका जप्त किया गया जो कुल कीमत 8,19,000/-रू. है उक्त माल बरामत करने मे सफतला मिली है तथा गिरफ्तार शुदा आरोपियो से पुलिस रिमांड लेकर थाना क्षैत्र मे चोरी गये माल की और बरामदगी का प्रयास किया जावेगा। उक्त आरोपीगण नशे के आदि होने से अपने नशे की पुर्ती व लाँक डाऊन का फायदा ऊठाकर ,पिकअप गाडी,बैट्रिया,ट्रांसफर्मर का तेल,मंदिर से चोरी ,मोटर सायकल आदि की चोरी की थी। इनमे महेश बरगुंडा थाना के निगरानी शुदा बदमाश है जो अपने साथियो के साथ मिलकर चोरियो को अंजाम देता था।थाना प्रभारी व उक्त टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय की ओर से नगद 10000/- रूपये के इनाम की घोषणा की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post