गणवेश गुणवत्‍ता मॉनिटरिंग की बैठक सम्‍पन्‍न

गणवेश गुणवत्‍ता मॉनिटरिंग की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 8 जुलाई  2020, कलेक्टर श्री जितेन्‍द्रसिंह राजे की अध्यक्षता में गणवेश गुणवत्ता मॉनिटरिंग की बैठक आयोजित की गई। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की शालाओ हेतु एन.आर.एल.एम. को तथा शहरी क्षेत्र की शालाओ हेतु शहरी विकास (डूडा) को स्व सहायता समूह के माध्यम से गणवेश सिलाई हेतु दिये गए लक्ष्य की तथा सिलाई की गुणवत्ता की निरन्तर मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही कार्यादेश में दिए गए मापदण्ड अनुसार कपडे एवं सिलाई की गुणवत्ता हेतु एन.आर.एल.एम. व डूडा को भी निर्देशित करते हुए समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने हेतु सिलाई केन्द्रों की स्थापना करना व सिलाई करने हेतु आवश्यक मेनपॉवर, मशीन, कपड़ा, इत्यादी उपलब्ध कराते हुए उन्हे प्रतिदिन व साप्ताहिक लक्ष्य देकर उसे पूर्ण करने की जिम्मेदारी सौपी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post