पीटीएस में अन्तर्राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे मनाया गया, एक दिवस कोरोना वॉरियर्स के नाम, पिछले एक हफ्ते से पीटीएस में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं आया

पीटीएस में अन्तर्राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे मनाया गया, एक दिवस कोरोना वॉरियर्स के नाम, पिछले एक हफ्ते से पीटीएस में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं आया


उज्जैन 02 जुलाई। वर्तमान में कोरोना महामारी से पूरी दुनिया के देश जूझ रहे हैं। कोरोना संकट से लड़ने में हमारे चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ की विशेष भूमिका रही है। ये लोग दिन-रात मेहनत कर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। ऐसे में मक्सी रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में गत दिवस  चिकित्सकों और पूरे मेडिकल स्टाफ ने अन्तर्राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे मनाया। उल्लेखनीय है कि पिछले एक हफ्ते से पीटीएस कोविड केयर सेन्टर में एक भी कोरोना संक्रमित प्रकरण नहीं आया है। पीटीएस के कोरोना वॉरियर्स ने यहां भर्ती सभी कोरोना संक्रमितों की दिन-रात सेवा की और जितने भी लोग यहां भर्ती हुए वे पूर्णत: स्वस्थ होकर यहां से अपने-अपने घरों को जा चुके हैं। वर्तमान में पीटीएस में कोरोना के कोई पेशेंट नहीं हैं।

पीटीएस में आयोजित सम्मान समारोह में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा पूरे मेडिकल स्टाफ को भी सम्मानित किया गया और सभी का धन्यवाद दिया गया। उल्लेखनीय है कि पीटीएस कोविड केयर सेन्टर में विगत 16 अप्रैल से मरीज आना प्रारम्भ हो गये थे। पहले क्वारेंटाईन वाले मरीज, उसके पश्चात कोरोना पॉजीटिव मरीज का यहां उपचार किया गया। कोविड केयर सेन्टर पीटीएस में कुल 613 मरीज कोरोना के उपचार के लिये भर्ती किये गये थे, जिनमें से 98 मरीजों को रैफर किया गया तथा 515 मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घर गये। समय-समय पर अपने घरों को गये मरीजों ने पीटीएस में इलाज के दौरान हुए अनुभव साझा करते हुए एक स्वर में यही कहा कि यहां उन्हें काफी अच्छी सुविधाएं प्रदाय की गई। सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ, यहां तक कि सफाईकर्मियों का भी रवैया मरीजों के प्रति काफी सकारात्मक था।

यह पीटीएस की पूरी मेडिकल टीम की हौसला अफज़ाई और यहां मिले बेहतरीन उपचार का ही नतीजा है कि यहां के कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट काफी अच्छा था। विगत 30 मई को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पीटीएस से एकसाथ रिकार्ड 60 लोग कोरोना से पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे जो कि उज्जैन में बनाये गये कोविड केयर सेन्टर्स में एक दिन में डिस्चार्ज किये गये लोगों की सबसे अधिक संख्या थी।

समारोह के मुख्य अतिथि पीटीएस कोविड केयर सेन्टर के नोडल डॉ.एएस तोमर तथा एडीएम श्री अवि प्रसाद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.महेन्द्रसिंह यादव ने की। मेडिकल स्टाफ के श्री सावन कंडारे, श्री अमित यादव और श्री एम्बरोज जॉर्ज ने कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ.तोमर ने पीटीएस में कोरोना संक्रमितों के उपचार के दौरान हुए अनुभव साझा किये।

डॉ.महेन्द्रसिंह यादव ने इस अवसर पर कहा कि पीटीएस में सभी चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ के द्वारा किये गये टीमवर्क की बदौलत ही यह संभव हो सका है कि वर्तमान में पीटीएस में उपचाररत सभी लोग पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर जा सके। इसी टीमवर्क की बदौलत हम कोरोना के खिलाफ जंग में जरूर जीतेंगे।

डॉ.यादव ने यह भी कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में हमें एसएमएस अर्थात एस से सेनीटाइजर, एम से मास्क और एस से सोशल डिस्टेंसिंग को फालो करना होगा, तभी हमें इस बीमारी से जीतने में सफलता मिलेगी। श्री सावन कंडारे ने कहा कि इरादे मजबूत हो तो ही राहें आसान होती है। इसी मंत्र का पालन हमें आगे भी करना होगा, क्योंकि कोरोना के खिलाफ जंग अभी काफी लम्बी है।

उल्लेखनीय है कि पीटीएस में डॉ.तोमर व अन्य वरिष्ठ चिकित्सक तथा प्रशासन के द्वारा समय-समय पर जारी निर्देश अनुसार मेडिकल स्टाफ द्वारा कोरोना संक्रमितों का उपचार अपनी निजी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया और इसी वजह से उज्जैन में आज कोरोना संक्रमण को काफी हद तक नियंत्रण में किया जा चुका है। कार्यक्रम के समापन के दौरान डॉ.तोमर और डॉ.यादव ने पूरे मेडिकल स्टाफ के द्वारा किये गये सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया तथा मेडिकल स्टाफ के टीमवर्क के जज्‍बे को सलाम किया।

कार्यक्रम के समापन पर चिकित्सकों के सम्मान में कुछ पंक्तियां भी कही गई, जो इस प्रकार थी- “डॉक्टर्स न केवल मरीजों की सेवा करते हैं, बल्कि समाज, देश और मानवता की सेवा करते हैं। देखा जाये तो डॉक्टर्स धरती पर भगवान का रूप होते हैं। क्या पता मौत का कब पैगाम आ जाये। जिन्दगी की आखरी शाम कब आ जाये। डॉक्टर तो तलाश करते हैं ऐसे मौकों की ए दोस्त, कि उनकी जिन्दगी भी किसी के काम आ जाये।”

इस दौरान डॉ.कपिल मालवीय, डॉ.अरविंद भटनागर, डॉ.श्रीना टी.एल., डॉ.अपर्णा व्यास, डॉ.अभिलाषा साहू, डॉ.सुखदेव, डॉ.विजय पांचाल, डॉ.वसीम खान, डॉ.अनमोल, डॉ.कपिल चौहान, डॉ.रिया, डॉ.शिखा झिंजोरिया, डॉ.रोहित पराते, फार्मासिस्ट श्री अमित यादव, श्री ब्रजमोहन कौशल, स्टाफ नर्स श्री एम्बरोज जॉर्ज, सुश्री अनीता टांक, प्रियंका परमार, टीना अहिरवार, कविता पाटीदार, प्रांजल गुप्ता, चन्दा गरूड़ा, सुमन दांगी, पूजा सोलंकी, एएनएम पुष्पा अग्रवाल, गायत्री वाडिया, प्रेमवती रायकवार एवं अन्य स्टाफ श्री अभय विश्वास सिंह, रोहित, लखन, भूराजी, महेश पांचाल, राहुल, गंगाराम आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post