meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> सलमान लाला का मकान जमींदोज

सलमान लाला का मकान जमींदोज

सलमान लाला का मकान जमींदोज                                     


 उज्जैन/नागदा -     उज्जैन। गुंडे बदमाशों और माफियाओं के खिलाफ एसपी के निर्देशन में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज सुबह नागदा के कुख्यात बदमाश का मकान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जमींदोज कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि नागदा थाना क्षेत्र में रहने वाले सलमान लाला पिता शेरूलाला के खिलाफ थाने में हत्या का प्रयास, लूट, चाकूबाजी, अड़ीबाजी, बलवा जैसे 10 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं। सलमान लाला वर्तमान में जेल में बंद है, लेकिन उसका आतंक आज भी क्षेत्र में बना हुआ है।

पुलिस ने उसकी गैंग से 5 पिस्टल व 17 कारतूस बरामद किये थे। इसके अलावा 12 बोर के 462 कारतूस, पिस्टल की दो मैग्जिन आदि भी बरामद किये थे। सुबह नागदा नगर पालिका और जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने सलमान लाला के मकान को जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू की और कुछ ही देर में जेसीबी की मदद से दो मंजिला मकान को धराशायी कर दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post