meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> COVID19 एस ओ पी का पालन नहीं करने पर डोमिनोज़ सील

COVID19 एस ओ पी का पालन नहीं करने पर डोमिनोज़ सील

COVID19 एस ओ पी का पालन नहीं करने पर डोमिनोज़ सील
न्यूमार्केट स्थित दुकानों पर भी चालानी कर्रवाई
धारा 144 का उल्लघंन करने पर 32 हजार अर्थदंड वसूला गया

कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया द्वारा जारी किए गए धारा 144 के  आदेश  के पालन में सभी एसडीएम और अन्य अधिकारियों द्वारा जांच अभियान चलाया गया।  लाल घाटी स्थित डोमिनोज पिज़्ज़ा शॉप पर कोविड एस.ओ.पी  का पालन नहीं किए जाने पर दुकान को सील कर दिया गया है।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री सतीश कुमार ने बताया कि आज जिले में सभी प्रमुख संस्थानों में यह  जांच अभियान चलाया गया, जिसमें  स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एस ओ पी के पालन की जांच की गई | न्यू  मार्केट स्थित दुकानों की जांच में नियम का उल्लघंन करने पर 32 हजार से अधिक की राशि का जुर्माना वसूल किया गया । यह अभियान लगातार जारी रहेगा | कोविड संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एस ओ पी जारी कर इसका पालन अनिवार्य किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post