आज भोपाल में Kill Corona Abhiyaan का शुभारंभ किया

आज भोपाल में Kill Corona Abhiyaan का शुभारंभ किया


आज भोपाल में KillCoronaAbhiyaan का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 'सार्थक लाइट' मोबाइल एप्प का शुभारंभ तथा अभियान के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आज #DoctorsDay है। डॉक्टर दुनिया में भगवान माने जाते हैं। इनके कारण ही देश सहित मध्यप्रदेश में भी  #COVID19 को नियंत्रित किया जा सका है। मैं सभी डॉक्टर्स भाई-बहनों को बधाई देता हूं, उनका स्वागत और अभिनंदन करता हूं। डॉक्टर्स के साथ सभी नर्स भाई-बहन, स्वास्थ्यकर्मी, हमारी आशा कार्यकर्ता बहनें, पुलिस, एनजीओ भी बधाई के पात्र हैं। इन्होंने सेवा का इतिहास रचा है। ये न होते तो कोरोना महामारी हमें महाविनाश की ओर ले जाती। मैं सभी का अभिनंदन करता हूं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम कोविड19 के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना का संक्रमण नियंत्रित हो रहा है। इंदौर और भोपाल में भी स्थिति बहुत बेहतर हुई है। हमारी रिकवरी रेट 76 प्रतिशत से अधिक है। हम सावधान रहे तो कोरोना को समाप्त कर देंगे। किल कोराना अभियान में हमारे स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर, आशा कार्यकर्ता बहनें घर-घर जायेंगे। मैं सबसे आग्रह करता हूं कि सभी अपना नाम दर्ज करायें, परीक्षण करायें और कोविड19 को मध्यप्रदेश से समाप्त करने में अपना सहयोग दें। कोरोना से बचने के लिए हमें सतत सावधान रहना होगा। मास्क पहनें, आपस में दो गज की दूरी बनाये रखें, अच्छी तरह हाथ धोयें और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए काढ़ा पीयें। हम मिलकर लड़ेंगे और कोरोना को परास्त करेंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post