अवैध हथियार के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक उज्जैन सुश्री सविता सोहाने द्वारा अवैध हथियार की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री रुपेश द्विवेदी के निर्देशन मे CSP श्रीमती ऋतु केवरे के मार्गदर्शन मे थाना नानाखेडा प्रभारी ओ.पी. अहीर एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तारामंडल पहुँचे जहां उन्होने दो लडको को पकडा पूछताछ करने पर अपना नाम 01. अनिल पिता लालू जी बोडाना उम्र 22 साल एवं 02. राधेश्याम पिता आशाराम चंद्रवंशी उम्र 33 साल निवासीगण ग्राम खण्डवा उज्जैन होना बताया । अनिल की तलाशी लेते उसके कब्जे से अवैध रुप से रखी एक देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस तथा एक बिना नम्बर की मोटर सायकल एवं राधेश्याम के कब्जे से एक खटकेदार चाकू मिला । उक्त आरोपीयो से पूछताछ करने पर अपने एक अन्य साथी संतोष पिता बने सिंह चौहान उम्र 32 साल निवासी ग्राम बनियाखेडी बताया जो कि पिस्टल बैचने हेतु अंजु श्री होटल के पास खडा होना बताया जिसे घेराबंदी कर पकडा गया संतोष के कब्जे से अवैध रुप से रखी एक पिस्टल व जिंदा कारतूस मिला । उक्त आरोपीयो को गिरफ्तार कर मश्रुका जप्त किया एवं नियमानुसार कार्यवाही की गई ।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन सुश्री सविता सोहाने द्वारा अवैध हथियार की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री रुपेश द्विवेदी के निर्देशन मे CSP श्रीमती ऋतु केवरे के मार्गदर्शन मे थाना नानाखेडा प्रभारी ओ.पी. अहीर एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तारामंडल पहुँचे जहां उन्होने दो लडको को पकडा पूछताछ करने पर अपना नाम 01. अनिल पिता लालू जी बोडाना उम्र 22 साल एवं 02. राधेश्याम पिता आशाराम चंद्रवंशी उम्र 33 साल निवासीगण ग्राम खण्डवा उज्जैन होना बताया । अनिल की तलाशी लेते उसके कब्जे से अवैध रुप से रखी एक देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस तथा एक बिना नम्बर की मोटर सायकल एवं राधेश्याम के कब्जे से एक खटकेदार चाकू मिला । उक्त आरोपीयो से पूछताछ करने पर अपने एक अन्य साथी संतोष पिता बने सिंह चौहान उम्र 32 साल निवासी ग्राम बनियाखेडी बताया जो कि पिस्टल बैचने हेतु अंजु श्री होटल के पास खडा होना बताया जिसे घेराबंदी कर पकडा गया संतोष के कब्जे से अवैध रुप से रखी एक पिस्टल व जिंदा कारतूस मिला । उक्त आरोपीयो को गिरफ्तार कर मश्रुका जप्त किया एवं नियमानुसार कार्यवाही की गई ।
Tags
Hindi News