पेट्रोल पंप डकैती कि योजना बनाते 06 आद्तन अपराधी गिरफ्तार

 पेट्रोल पंप डकैती कि योजना बनाते 06 आद्तन अपराधी गिरफ्तार


 


पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले मे हो रही विभिन्न आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु विभिन्न प्रकार के अभियान चलाये जा रहे है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री रुपेश दिवेदी एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री रजनीश कश्यप के मार्गदर्शन मे अपराधो की रोकथाम मे तहत दिनांक 24.09.2020 की रात्रि करीबन 09.30 बजे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लेकोडा पेट्रोल पंप के पास खेत पर बनी टापरी के पास कुछ लोग लेकौडा पेट्रोल पंप पर डकैती की घटना को अंजाम देने की फिराक मे बैठे हुए है, जिस पर सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी उनि. श्री महेन्द्र मकाश्रे द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराया एवं तीन टीम गठित की गई । घटना की तस्दीक हेतु पहुची टीम द्वारा खेत के किनारे टापरी के पीछे 06 लोग लेकौडा पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाते हुए पकडा गया । आरोपीयो की जामा तलाशी लेते आरोपीगण से तीन देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, मिर्च पाउडर एक बांस का लठ एवं मारूती ऑमनी कार को जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई ।
गिरफ्तार आरोपीगणः-
01. टीपु शेख पिता शंभू खान उम्र 20 निवासी H.R बिल्डिंग राजीव र्न कालोनी उज्जैन
02. गोलू उर्फ आमीर पिता अब्दुल रहीम उम्र 20 साल निवासी कोट मोहल्ला
03. मोहम्मद आनीस पिता मोहम्मद युनुस उम्र 30 साल निवासी बेगम बाग कॉलोनी
04. रामचन्द्र सेन पिता कनीराम उम्र 40 साल निवासी ग्राम श्यामपुरा सुसनेर जिला आगर
05. हाफीज उल्ला पिता सनी उल्ला उम्र 48 साल निवासी मेन रोड सुसनेर जिला आगर
06. इरफान पिता रफीक उम्र 28 साल निवासी हरी नाका सुसनेर जिला आगर

Post a Comment

Previous Post Next Post