10 हजार रुपये रोज थाने की बंदी पर चल रहा था जुआ घर
सीएसपी को दूसरे थाने व सायबर के जवानों के साथ देना पड़ी दबिश : 16 पकड़ाय
उज्जैन। खाराकुआं थाना अंतर्गत अमरपुरा गली नं. 1 में बड़े पैमाने पर जुआ घर का संचालन हो रहा था जिसकी जानकारी थाने के अधिकारियों को भी थी लेकिन किसी ने भी अधिकारी या पुलिसकर्मी ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसका कारण यह रहा कि थाने पर 10 हजार रुपये रोज की बंदी पहुंच रही थी जिसमें यहां पदस्थ एक आरक्षक की अहम भूमिका रहती थी। अब सीएसपी 16 लोगों को पकडऩे के बाद मामले की जांच में लगे हैं।
खाराकुआं पुलिस ने बताया अमरपुरा गली नं. 1 में मिजान किराना स्टोर के पास दबिश देकर जुआं खेल रहे यासीन निवासी अमरपुरा, टीटू शर्मा निवासी अशोक नगर, पीकेश जैन निवासी जयसिंहपुरा, आकाश राजपूत निवासी नानाखेड़ा, सुभाष निवासी कमला नेहरू नगर, उमेश निवासी विक्रम नगर, साहिद निवासी विराट नगर, श्रवण विासी काजीपुरा, गब्बर निवासी जानसापुरा, मोहसीन निवासी नागझिरी, हनीष राव निवासी नलिया बाखल, मनीष निवासी निजातपुरा, राजकुमार निवासी इंद्रानगर, जमील नागौरी निवासी अमरपुरा, सुनील निवासी शिवशक्ति नगर, शाहीद निवासी केडीगेट, पंकज निवासी दानीगेट को गिरफ्तार किया जबकि सट्टा-जुआं संचालित करने वाला गब्बर और अमजद फरार हो गये। सीएसपी रजनीश कश्यप ने बताया कि इतने बड़े पैमाने पर जुआं-सट्टा संचालित हो रहा था जिसकी थाने के अधिकारियों को भनक भी नहीं लगी इसकी जांच की जायेगी।
सीएसपी को दूसरे थाने व सायबर के जवानों के साथ देना पड़ी दबिश : 16 पकड़ाय
उज्जैन। खाराकुआं थाना अंतर्गत अमरपुरा गली नं. 1 में बड़े पैमाने पर जुआ घर का संचालन हो रहा था जिसकी जानकारी थाने के अधिकारियों को भी थी लेकिन किसी ने भी अधिकारी या पुलिसकर्मी ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसका कारण यह रहा कि थाने पर 10 हजार रुपये रोज की बंदी पहुंच रही थी जिसमें यहां पदस्थ एक आरक्षक की अहम भूमिका रहती थी। अब सीएसपी 16 लोगों को पकडऩे के बाद मामले की जांच में लगे हैं।
खाराकुआं पुलिस ने बताया अमरपुरा गली नं. 1 में मिजान किराना स्टोर के पास दबिश देकर जुआं खेल रहे यासीन निवासी अमरपुरा, टीटू शर्मा निवासी अशोक नगर, पीकेश जैन निवासी जयसिंहपुरा, आकाश राजपूत निवासी नानाखेड़ा, सुभाष निवासी कमला नेहरू नगर, उमेश निवासी विक्रम नगर, साहिद निवासी विराट नगर, श्रवण विासी काजीपुरा, गब्बर निवासी जानसापुरा, मोहसीन निवासी नागझिरी, हनीष राव निवासी नलिया बाखल, मनीष निवासी निजातपुरा, राजकुमार निवासी इंद्रानगर, जमील नागौरी निवासी अमरपुरा, सुनील निवासी शिवशक्ति नगर, शाहीद निवासी केडीगेट, पंकज निवासी दानीगेट को गिरफ्तार किया जबकि सट्टा-जुआं संचालित करने वाला गब्बर और अमजद फरार हो गये। सीएसपी रजनीश कश्यप ने बताया कि इतने बड़े पैमाने पर जुआं-सट्टा संचालित हो रहा था जिसकी थाने के अधिकारियों को भनक भी नहीं लगी इसकी जांच की जायेगी।
Tags
Hindi News