meta name="facebook-domain-verification" content="2u20w3a5eu94ehyno1esmjlvzzz165" /> उज्जैन - विक्रम विश्वविद्यालय में 12 नए कोर्स, 30 सितंबर तक विद्यार्थी ले सकेंगे इनमें प्रवेश

उज्जैन - विक्रम विश्वविद्यालय में 12 नए कोर्स, 30 सितंबर तक विद्यार्थी ले सकेंगे इनमें प्रवेश

उज्जैन - विक्रम विश्वविद्यालय में 12 नए कोर्स, 30 सितंबर तक विद्यार्थी ले सकेंगे इनमें प्रवेश

 

विक्रम विश्वविद्यालय ने दो अध्ययनशालाओं में 12 नए कोर्स शुरू करने की मंजूरी दे दी है। विद्यार्थी इन कोर्स में एमपी ऑनलाइन के माध्यम से 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। नए कोर्स में से कंप्यूटर साइंस अध्ययनशाला में एमएससी डाटा साइंस (20 सीट), एमएससी एआई एंड मशीन लर्निंग (20 सीट), एमएससी इंफॉर्मेशन सिक्युरिटी (20 सीट), एमएससी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (20 सीट), बीसीए ऑनर्स (60 सीट), बीएससी ऑनर्स (60 सीट), पीजीडीसीए डाटा साइंस (20 सीट), पीजीडीसीए एआई एंड मशीन लर्निंग (20 सीट), पीजीडीसीए वेब डेवलपमेंट एंड सॉफ्टवेयर टेस्टिंग (20 सीट) और पीजीडीसीए (20 सीट) शामिल हैं। समाजशास्त्र अध्ययनशाला में एमए समाजशास्त्र (20 सीट) और पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग (10 सीट) के कोर्स भी शुरू किए गए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post