कोविड 19 हॉस्पिटल की कहानी स्वस्थ हो कर लोटे मरीज की जबानी
उज्जैन । उज्जैन निवासी श्री सुहास वैद्य (52)विगत 8 सितंबर को कोविड-19 के उपचार के लिए अमलतास हॉस्पिटल देवास में भर्ती हुए ।वे गत दिवस 22 सितंबर को स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं उन्होंने राज्य शासन एवम जिला प्रशासन उज्जैन द्वारा अमलतास अस्पताल में कोरोनावायरस उपचार के लिए की गई व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए अपने संस्मरण लिखकर जनसंपर्क को भेजे हैं । कोविड हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं की कहानी उन्हीं की जुबानी इस प्रकार है-
7 सेप्टेम्बर को मेरा ( सुहास वैद्य का )और पत्नी का कोविड टेस्ट किया गया था, 8 को मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के परिणाम स्वरूप मुझे उज्जैन के अस्पताल में जगह कम होने के फलस्वरूप अमलतास हॉस्पिटल, बांगर में स्थानांतरित किया गया ।जब यहां आ रहा था तो मन मे अनेक सवाल थे, पता नही कैसा हॉस्पिटल है, कैसे डॉक्टर और कैसी नर्सिंग सुविधा होगी ?
जब 8 बजे यहां पहुंचा तो मुझे सीधे ही वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया और लगभग 30 मिनिट बाद जब मेरी एंट्री की कार्यवाही पूर्ण हुई तो मेडिकल असिस्टेंस मिलना प्रारम्भ हो गया । नर्सेस ने मेरा पूरा चेक अप किया ऑक्सीजन लेवल इत्यादि, और रात 11 बजे ही मेरा एक्सरे भी किया गया जो कि नॉर्मल आया था । रात को दवाएं दी गयी चिंता के कारण अनिद्रा की स्थिति में सुबह हुई । उसके बाद रक्त परीक्षण, ईसीजी आदि हुए और सभी रिपोर्ट सामान्य थी ।
अब बात करते है हॉस्पिटल की
अमलतास एक बेहद बड़ा हॉस्पिटल है जहां बहुत बड़े बड़े हॉल में सभी पेशंट को आवश्यक दूरी के साथ पलंग आवंटित है । मरीज चाहे तो अलग कमरा भी ले सकते है पर कोई लेता नही । बहुत ही स्पोर्टिंग स्टाफ और डॉक्टर है, जो रात बे रात अपनी सेवा देने को तैयार रहते है ।जटिल पेशंट को भी पूरे ध्यान से देखा जाता है ।
बात करें अन्य सुविधाओं की तो दवा, खाना, साफ सफाई, टॉयलेट्स इत्यादि जितना साफ रख सकते है रखते है ।हम ये न भूलें की हम अस्पताल में है वो भी सरकारी , किसी होटल या निजी अस्पताल में नहीं ।प्रत्येक शिकायत का निवारण करने की पूरी कोशिश की जाती है और मनोरंजन हेतु सभी वार्ड में टीवी भी लगाए गए हैं !!
*नाश्ता, चाय, खाने का स्तर गुणवत्ता पूर्ण है *
घर जैसा कहीं मिल नही सकता पर स्तर ठीक है । मरीज के हिसाब से ठीक है ।अंत मे यहां अमलतास के सारे चिकित्सकीय स्टाफ, नर्स, सफाई कर्मचारी, कैंटीन कर्मचारी सभी को साधुवाद जिन्होंने मेरी 14 दिन तक देखभाल की और मुझे ठीक किया और आज (22 सेप्टेम्बर )मेरी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने के परिणामस्वरूप मैं आज मेरे घर सुखपूर्वक पहुंच गया हूँ।