नवीन पात्र हितग्राहियों को 3 सितम्बर को समारोहपूर्वक पात्रता पर्ची वितरित की जायेगी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे

नवीन पात्र हितग्राहियों को 3 सितम्बर को समारोहपूर्वक पात्रता पर्ची वितरित की जायेगी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे

उज्जैन एक सितम्बर। राज्य शासन द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित 25 श्रेणियों में नवीन परिवार समय-समय पर पात्रता प्राप्त करते रहते हैं किन्तु लाभान्वित किये जाने वाले हितग्राहियों की अधिकतम संख्या निश्चित होने के कारण ऐसे हितग्राही राशन से वंचित रह जाते हैं। गरीब परिवारों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु राज्य शासन द्वारा छूटे हुए पात्र पांच लाख सदस्यों को पात्रता सूची में जोड़कर पात्रता पर्ची जारी की जा रही है। नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्ची वितरण का कार्य 3 सितम्बर को कालिदास अकादमी परिसर में समारोहपूर्वक किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, जिले के विधायक श्री पारस जैन, श्री बहादुरसिंह चौहान, श्री महेश परमार, श्री दिलीपसिंह गुर्जर, श्री मुरली मोरवाल, श्री रामलाल मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री करण कुमारिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

      जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमएल मारू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन जिले में एक सितम्बर से नवीन पात्रताधारी 19 हजार 683 परिवारों के 85 हजार 575 सदस्यों को राशन मिलना प्रारम्भ हो जायेगा। पात्रता पर्चीधारी व्यक्तियों को प्रति सदस्य पांच किलो खाद्यान्न एक रुपये किलो की दर से मिलेगा। इसी तरह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत प्रति सदस्य पांच किलो खाद्यान्न एवं एक किलो दाल प्रति परिवार नि:शुल्क नवम्बर-2020 तक दी जायेगी। साथ ही प्रति परिवार एक किलोग्राम आयोडाइज्ड नमक एक रुपये किलो व प्रति परिवार डेढ़ लीटर केरोसीन कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर से दिया जायेगा। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का क्रियान्वयन प्रदेश में पूर्व से ही हो रहा है, जिसके तहत नवीन हितग्राही अपनी सुविधा अनुसार किसी भी उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त कर सकेंगे। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम में कोविड-19 की गाईड लाइन का पालन करते हुए केवल 200 हितग्राहियों को आमंत्रित किया गया है तथा मास्क पहनना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी सुनिश्चित किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post