देर रात देवास रोड पर बड़ा एक्सीडेंट । दताना मताना एयरस्ट्रिप के पास 5 मजदूरों की मौत । कटनी से नीमच तूफान गाड़ी में जा रहे थे मजदूर । 12 लोग में से 5 की मौत । 7 गंभीर घायल।
तूफान और ट्राले की जमकर भिड़ंत में 5 मजदूरो की मौत 7 गंभीर घायल।
कटनी से नीमच की ओर जाते समय तूफान कार और ट्राले की भिड़ंत मैं 5 मजदूरों मौत हो गई। वही 7 गंभीर घायल मजदूरों को जिला अस्पताल लाया गया है । जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। एक घायल मजदूर सोमदेव पिता राजा ने बताया कि हम मजदूर लोग हैं और एक तूफान गाड़ी किराए से करके मजदूरी करने हमारे गांव कटनी जिले से नीमच जा रहे थे। उसी दौरान देवास रोड के दताना गांव के समीप 4:00 बजे हमारी गाड़ी ट्राले से जा टकराई। जिसमें हमारे 5 मजदूर भाइयों की मौत हो गई है और मेरे सहित सात मजदूर भाई गंभीर घायल है। मृतक 5 मजदूर में मेरा एक है। जिसका नाम सोमचंद्र पिता राजा है। उसकी भी मौत हो गई है।
वह पुलिस ने बताया कि ग्राम दत्ताना और मताना के बीच एक्सीडेंट हो गया था। जिसकी सूचना थाने पर मिली इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। जिसमें 5 मजदूरों की मौत हो गई है 7 मजदूर अभी घायल है। ट्राला क्रमांक RJ 09 G D 4165 ओर तूफान क्रमांक up 20 ty 1702 मैं टक्कर हो गई थी। यह मजदूर जिला कटनी के निवासी है। यह कटनी से नीमच मजदूरी करने जा रहे थे।