छात्रों ने सरकारी स्कूल से चुराये 8 पंखे, 200 रुपए नग में बेच दिए

छात्रों ने सरकारी स्कूल से चुराये 8 पंखे, 200 रुपए नग में बेच दिए

पुलिस ने छात्रों को पकड़कर पंखे बरामद किये



उज्जैन। प्रायवेट स्कूल में कक्षा 6 टी व 8 वीं में पढऩे दो छात्रों ने अतिरिक्त विश्वबैंक कालोनी स्थित सरकारी स्कूल में लगे 8 पंखे चोरी कर लिये। प्रिंसीपल की रिपोर्ट पर चिमनगंज पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए दोनों बालकों को पकड़ा और उनकी निशानदेही पर चोरी गये पंखे बरामद किये हैं।पुलिस ने बताया कि 19 सितम्बर को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल अतिरिक्त विश्वबैंक कालोनी के प्रिंसीपल अशोक सक्सेना ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात बदमाश स्कूल के कक्षों की छतों में लगे 8 पंखे चोरी कर ले गया है। मामले में मुखबिर से सूचना मिली कि अतिरिक्त विश्वबैंक कालोनी में ही रहने वाले दो नाबालिगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दोनों को पकड़कर थाने लाये और पूछताछ की तो उन्होंने मोहल्ले के चिंकू भाई नामक व्यक्ति को 200 रुपये प्रति पंखे के हिसाब से बेचना कबूल किया।


खिड़की से घुसे और प्लायर से खोले पंखे

चिमनगंज पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों नाबालिग प्रायवेट स्कूल में कक्षा 6 व 8 वीं के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि खिड़की के रास्ते स्कूल में घुसे थे और प्लायर की मदद से छत के पंखों को खोला था। सारे पंखे खोलकर घर ले गये और बाद में मोहल्ले के युवक को बेचे थे।


स्कूल परिसर से सरिये चुराने वाले पकड़ाये- चारधाम मंदिर के पास नूतन स्कूल परिसर में निर्माण कार्य चल रहा है। बीती रात यहां से संजय पिता अशोक केथवास और सुरेश पिता रामकिशन गडरिया सरिये चोरी कर ले जा रहे थे। उन्हें सुरक्षाकर्मी रूपसिंह पिता हिम्मत सिंह निवासी आगर रोड़ द्वारा रंगे हाथों पकड़कर महाकाल पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post