माधव कॉलेज शिफ्टिंग मे भाजपा - कांग्रेस आमने सामने

माधव कॉलेज शिफ्टिंग मे भाजपा - कांग्रेस आमने सामने

 उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा पिछले वर्ष 20% छात्राओ ने एडमिशन नही लिया, क्योंकि मंगलनाथ रोड स्थित कालिदास कॉलेज एकांत में है, जब छात्राऔ का कॉलेज देवास गेट स्थित माधव कॉलेज में शिफ्ट कर दिया जाएगा तो रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड नजदीक होने से हजारों छात्राओं को लाभ मिलेगा कांग्रेस जो विरोध कर रही है वह नगर हित में निर्णय लें, वही वर्तमान में दशहरे मैदान स्थित जीडीसी कॉलेज में 60% अंक आने पर ही छात्राओं को प्रवेश मिलता है ऐसे में  देवास गेट स्थित माधव कॉलेज  की जगह कालिदास कॉलेज को शिफ्ट करने का निर्णय उचित है, साथ ही यहां साइंस कॉलेज की पढ़ाई भी आगामी समय में छात्राओं के लिए शुरू की जाएगी!!

कैबिनेट मंत्री डॉ यादव ने राजभवन से कालेज शिफ्टिंग के आदेश पारित करा लिए थे एवं इसी के चलते कालेज शिफ्टिंग का कार्य तेजी से चल रहा है आज भी माधव कॉलेज का फर्नीचर ट्रैक्टरों से नवनिर्मित भवन में शिफ्ट किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post