छत्रीचौक के सिंधी क्लाॅथ मार्केट के स्थान पर शाॅपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी में निगम

 छत्रीचौक के सिंधी क्लाॅथ मार्केट के स्थान पर शाॅपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी में निगम
राजस्व में बढ़ोतरी के लिए प्रशासक ने निगम स्वामित्व के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया


 


 उज्जैन -छत्रीचाैक स्थित सिंधी क्लाॅथ मार्केट और ओपन क्लाॅथ मार्केट के स्थान पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें। गुरुनानक काॅम्पलेक्स फ्रीगंज के सामने बनाए काॅम्पलेक्स को तोड़कर उसके स्थान पर बनने वाले नए शाॅपिंग काॅम्पलेक्स में वाहन पार्किंग की सुविधा भी रहे। नगर निगम प्रशासक आनंद शर्मा ने गुरुवार को कलेक्टर आशीष सिंह और निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल के साथ निगम राजस्व में बढ़ोतरी के उद्देश्य से शहर में निगम स्वामित्व की भूमियों का निरीक्षण कर यह निर्देश दिए। शर्मा ने नानाखेड़ा बस स्टैंड, छत्रीचौक स्थित सिंधी क्लाथ और ओपन क्लाॅथ मार्केट, छत्रीचौक मल्टीलेवल पार्किंग, बहादुरगंज सब्जी मंडी, इंदौर गेट स्थित पटवारी स्कूल की भूमि, पुराना वर्कशाप, गुरुनानक काॅम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। इन स्थानों पर प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी ली। प्रशासक ने कहा नानाखेड़ा बस स्टैंड की छत को लीज पर देने संबंधी प्रस्ताव को मार्केट सर्वे अनुसार प्रस्तुत करें। निगम संचालित इलेक्ट्राॅनिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन और डिपो के लिए नानाखेड़ा बस स्टैंड के पास उविप्रा के प्रायवेट बस स्टैंड की जमीन निगम को हस्तांतरित किए जाने के लिए उविप्रा को पत्र भेजें। छत्रीचैक स्थित सिंधी क्लाॅथ मार्केट और ओपन क्लाॅथ मार्केट के स्थान पर बहुमंजिला शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करें। छत्रीचौक स्थित मल्टी लेवल पार्किंग भवन की छत को लीज पर दिए जाने संबंधी प्रस्ताव का फिर से परीक्षण कर प्रस्तुत करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post